बालाघाट। बैडमिंटन में संभाग, जिला व नगर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी हुए सम्मानित
बालाघाट। संभाग, जिला व नगर स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता में अपने कला कौशल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का स्थानीय सिविल बैंडमिंटन क्लब द्वारा पुरस्कार प्रदान कर भव्य सम्मान किया गया। लगभग 30 वर्षो से निरंतर अपने स्वर्णिम काल में नगर की प्रतिभाओं को तराशने वाले इस बैंडमिंटन क्लब के सचिव गणेशसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आज तक सैकड़ों बैंडमिंटन खिलाडिय़ों द्वारा प्रदेश स्तर पर इस क्लब व नगर का नाम रोशन किया गया हैं।
इन खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए सिविल बैंडमिंटन क्लब के तत्वावधान में टिहलीबाई माध्यमिक शाला के सभा कक्ष में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन विधायक विवेक पटेल के मुख्य आतिथ्य, क्लब अध्यक्ष इंजीनियर आनंद बंसोड की अध्यक्षता एवं मिश्रा बैंडमिंटन एकेडमी बालाघाट के संचालक रुपेश मिश्रा, समाजसेवी जेशराज पारधी, कोषाध्यक्ष शलभसिंह बैस, राजा खान, सौरभ संचेती, सुरेश पटले, दीपक तोमर आदि की उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगिता के इन विजेताओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर संभाग स्तर पर रानीताल स्टेडियम जबलपुर में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अनमोल आहुजा, आशुराम रिजवानी, मितुल सचदेवा, ईशान उइके, दैव्य चावड़ा बालाघाट, जिला स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में वरीयता स्थान प्राप्त कर सम्मानित होने वाले अनमोल आहुजा, आशुराम रिजवानी, मितुल सचदेवा, ईशान शेख, रौनक रिजवानी, मौलिक देशमुख एवं नगर स्तरीय लीग बैडमिंटन प्रतियोगिता में वरीयता स्थान प्राप्त करने वाले ऊर्जावान खिलाडिय़ों में अनमोल आहुजा, पूर्वांश बाघमारे, मौलिक देशमुख, जयंत अवि इड़पाचे, आशुराम रिजवानी, ईशान शेख, लक्ष्य शरणागत, मनोज डहरवाल, जिज्ञांश बिसेन, श्रीकुमार सरोदे, केशव जैन, भावेश बुधरानी एवं आराध्य मिश्रा आदि सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार समारोह में सम्मानित कर अतिथियों के हस्ते शील्ड, मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
खेलों के महत्व पर अतिथियों ने डाला प्रकाश
इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए अतिथिगणों विधायक विवके पटेल, इंजी आनंद बंसोड़, रूपेश मिश्रा, शलभ सिंह बैस, राजा खान, सौरभ संचेती, सुरेश पटले, क्लब संस्थापक सचिव गणेश ठाकुर द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खेल को स्वास्थ्यवर्धक, खेल में रोजगार की सम्भावनाऐं, खेलों का जीवन में क्या महत्वपूर्ण स्थान हैं? आदि के बारे में बताया गया।
खिलाडिय़ों ने अपने अनुभवों को सुनाया
वहीं खिलाडिय़ों की ओर से अनमोल आहुजा, आशुराम रिजवानी, मितुल सचदेवा ने अपने अनुभव एवं प्रतियोगिताओं में अनुभूति को अन्य खिलाडिय़ों के साथ साझा किया। बैडमिंटन क्लब के ट्रेनर हर्ष प्रताप ठाकुर द्वारा कुशलतापूर्वक मंच संचालन करते हुए प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाडिय़ों को संभाग स्तर, जिला स्तर एवं नगर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किया गया।
इनका रहा सहयोग
समापन समारोह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सफलता तक पहुंचाने में दीपक तोमर, अनूप त्रिपाठी, अमान खान, गषि सिंघई, अजय पात्रे, सौरभ डहरवाल, किंशुक बैस, नवनीत हेडाऊ आदि का सराहनीय योगदान रहा। समारोह में आमंत्रित अतिथिगणों का आभार प्रदर्शन सिविल बैडमिंटन क्लब के संस्थापक सचिव गणेश सिंह ठाकुर वरिष्ठ खिलाड़ी द्वारा किया गया।