जगह-जगह प्लास्टिक युक्त कचरो का ढेर..
लालबर्रा।

इन दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग चरम पर है, और इसे रोकने में प्रशासन कोई प्रयास नहीं कर रहा जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है,  मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में जगह जगह कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित डिस्पोजल का ढेर जगह जगह देखा जा सकता है। शराब के शौकीन व्यक्ति भी प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास से ही शराब का सेवन कर रहे हैं वही किराना दुकान, सब्जी दुकान फल की दुकान व अन्य जगह खुलेआम प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है दुकानदार अपने ग्राहकों को पन्नी में ही सामान दे रहे हैं। बाजारों में  सरेआम पन्नी की बिक्री  अनेकों दुकानों में हो रही है बावजूद  इसके उपयोग पर अंकुश लगाने प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है, सिंगल यूज़ पन्नी के ढेर को जलाने से जहरीले धुएं से  वायु प्रदूषण भी हो रहा है। प्रशासन को चाहिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक की  बिक्री और उपयोग पर एक मुहिम चलाकर इस पर प्रतिबंध लगाए ताकि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके, आम जनमानस को भी इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने कारगर कदम उठाने चाहिए, ताकि स्वच्छ हवा का आनंद उठाया जा सके, आम जनमानस भी सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग पर अंकुश लगाए।