बालाघाट। वन विभाग को मिली सफलता
बालाघाट। वन विकास निगम लामता परियोजना मंडल बालाघाट के परिक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम भाण्डामुर्री से लगे साल्हेबर्री बीट कक्ष क्रमांक 392 में स्थित नाले से रात के अंधेरे में तकरीबन 10:00 के आसपास एक ट्रैक्टर रेत की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया विभागीय जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा घेराबंदी कर जंगल से भाण्डामुर्री निवासी छत्रपाल पारधी का ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नंबर एमपी 50 ए 6558 जंगल के नाले से रेत की चोरी करते हुए पकड़ा गया ड्राइवर ने मौके पर ही रेत खाली कर फरार हों गया, परिक्षेत्र अधिकारी को जंगल नाले से रेत की चोरी कर जप्त किए गए ट्रैक्टर की सूचना मिलते ही वह भी मौका स्थल पर पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर और मालिक पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जप्त ट्रैक्टर को ट्रैक्टर मालिक छत्रपाल पारधी के सुपुर्द नामें पर छोड़ दिया गया। परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर मलिक को हिदायत दी कि दोबारा जंगल नालों से रेत की चोरी की पुनरावृत्ति ना हो अगर पुनरावृत्ति होती है तो ट्रैक्टर पर रादसाज की कार्रवाई की जाएगी। कंजई बिट के नालो से प्रतिदिन रेत माफिया वन विभाग की चोरी से वन नालो से ट्रैक्टरों से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते देखे जा सकते हैं। रेत के काले कारोबारीयों द्वारा सुबह की रोशनी और रात के अंधेरे में अवैध तरीके से वन नालों से रेत की चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। जंगल से रेत की चोरी कर बिक्री कर मालामाल हो रहे हैं जिससे वन संपदा का विनाश और राजस्व को हानी हो रही है और रेत के कारोबारी मजे कर रहे हैं द्य अपने निजी स्वार्थ के लिए रेत के काले कारोबारी रेत खदानों से रेत की खरीदी ना करते हुए जंगल नालो से रेत की चोरी कर परिवहन कर रहे हैं वन विकास निगम ऐसे काले कारोबारी पर अंकुश लगाए और सुबह और रात में गस्ती करें जब ही वन संपदा को बचाया जा सकता है। प्रबुद्ध जनों ने वन विकास निगम के उच्च अधिकारी से अनुरोध किया है कि जंगल से रेत की चोरी करने वाले ट्रैक्टर के ड्राइवर और मालिक पर केस दर्ज हो, उन्हें जेल भेजा जाए क्योंकि चोरी तो चोरी होती है।
इनका कहना है
संबंधित ट्रैक्टर मालिक को हिदायत दी गई है कि वन नालों से रेत की चोरी की पुनरावृत्ति ना हो। ट्रैक्टर मालिक पर जुर्माना की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
ज्योत्सना खोबरागड़े
परिक्षेत्र अधिकारी लालबर्रा
वन विकास निगम लालबर्रा