लांजी। व्यापारी संघ एवं सामाजिक संगठन द्वारा डबल मनी मामले को लेकर लांजी बंद करवाया गया, जिसमे व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल करने में अभूतपूर्ण सहयोग दिया तथा क्षेत्र की जनता का सभी सकारात्मक योगदान रहा। जनसमुदाय के बीच सुनील शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक हिना कावरे द्वारा उक्त मामले में विधानसभा में प्रश्न किया गया तो डबल मनी मामले को क्लीन चिट क्यों दी गई तथा बाद में मामले की जांच गहराई से क्यों नहीं की गई। जन चर्चा यह है कि जनता को पूर्ण विश्वास में लाकर जनता के पैसों को बंदरबांट कर लिया गया। इस विरोधाभास स्थिति में क्षेत्र की भोली भाली जनता इस चक्रव्यूह मे फसते चले गए, आज शासन प्रशासन मौन क्यों है जनता की मांग है कि इस कार्य में लिप्त सोमेंद्र कंकरायने, हेमराज आमाडारे को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति को कुर्क करके आमजन का पैसा वापस करवाने में सहयोग करें। क्षेत्र की जनता आज त्राहिमाम हो रही है लोगों के घर उजड़ गए हैं उनकी सुनने वाला कोई सामने नहीं आ रहा है। लांजी क्षेत्र का व्यापार थम गया है लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है इस मकड़जाल में फंसकर क्षेत्र की जनता अपना दुखड़ा किसे सुनाएं। जनप्रतिनिधियों ने कान में कपास भर लिए हैं जिन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है मजबूर होकर क्षेत्र की जनता एवं कुछ संगठनों को मिले जुले स्वरूप से स्वयं को लड़ाई लड़ना पड़ रहा है।
जनता का सामने आया आक्रोश
आज जनता के पास कोई विकल्प नहीं रह गया है लांजी की जनता 15 वर्ष पीछे हो गई है। जब शासन प्रशासन को मालूम था कि डबल मनी करने का कार्य लगभग 6 वर्ष से संचालित है तो शासन प्रशासन के द्वारा रोक क्यों नहीं लगाई गई जबकि बोलेगांव में सत्ताधारी भाजपा के पूर्व विधायक रमेश भटेरे का निवास है क्या उन्हें इस अवैध कार्य की जानकारी नहीं थी, जो मौन साध कर चुपचाप क्यों बैठे हैं वहीं दूसरी ओर लांजी क्षेत्र में शिक्षा में भी बुरा असर साफ-साफ दिखाई दे रहा है जो बच्चे शिक्षा प्राप्त करने हेतु बाहर जाना चाहते थे वह पैसों के अभाव में उचित शिक्षा ग्रहण करने में वंचित रह गए हैं जिससे निखरती प्रतिभाओं पर भी बुरा असर देखा जा सकता है। शादी विवाह भी कुछ लोगों को रोकना पड़ा है तंग माली हालात से क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति डबल मनी की चर्चा करते देखा सुना जा सकता है शासन प्रशासन की तरफ से आज तक सार्थक पहल नहीं होने से जन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है लोगों में सब्र का बांध टूट जा रहा है आर्थिक बदहाली के चलते क्षेत्र में चारों तरफ निराशा ही देखी जा सकती है।
समाधान नहीं निकला तो विधानसभा चुनाव का होगा बहिस्कार
आमसभा के दौरान समाजसेवी सुनील शर्मा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा राजनीतिक बैनर पोस्टर अपने-अपने गांव में नहीं लगने देंगे, यह विरोध हमारा असहयोग आंदोलन का रूप लेगा। आपने जनमानस से अपील की है कि जो इस आंदोलन में कंधा से कंधा मिलाकर चलता है वह सही मायने में समाज का सच्चा हितैषी है और जो समाज का हितैषी होगा वह इस आंदोलन की कड़ी बनेगा। श्री शर्मा ने कहा कि सोमेंद्र कंकरायने जय माता दी रियल एस्टेट कंपनी तथा हेमराज आमाडारे शीतला माता ट्रस्ट की संपत्ति कुर्क की गई है, वह संपत्ति आम जनता के पैसों की है तत्काल उस पर से पाबंदी हटाई जाए ताकि आमजन की राशि वापस हो सके। अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो जनता को मजबूर होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करना पड़ेगा।
अब व्यापारी संघ भी आंदोलन करने की बना रहा रणनीति
समाजसेवी श्री शर्मा ने कहा कि एक राजनीतिक दल कांग्रेस को आम सभा के लिए स्थानीय प्रशासन अनुमति दे सकता है तो इस जनहित रैली को परमिशन क्यों नहीं दिया गया, जो स्थानीय प्रशासन की कठिन और करनी में भी सवालिया निशान है। व्यापारी संघ द्वारा आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही है आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से किया जाएगा तथा सभी का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जावेगा। बंद के दौरान व्यापारिक संघ लांजी के अध्यक्ष गौरीशंकर सातपुते, लीलाधर डोलस, प्रभाकर रामटेककर, श्याम मिश्रा, बबलू खनोरकर, शैलेश पसीने, प्यारेलाल कुसले, किशोर रामटेकर पार्षद, विद्यासागर आसटकर, दीपक अग्रवाल, ललित अग्रवाल तथा अनेक गणमान्य नागरिको ने जनता से सहयोग की अपील की है।