बालाघाट। आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट द्वारा झुग्गी - झोपड़िया में मासिक धर्म जागरूकता अभियान
बालाघाट। ग्राम कनकी तह. लालबर्रा जिला बालाघाट में आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश के द्वारा चलाए जा रहे निरंतर हमारी किशोरी हमारा आधार कार्यक्रम के तहत झुग्गी - झोपड़ीयों में रह रही महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य और मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक कलंक को मिटाने के लिए एक बड़े जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़े मिथकों को खत्म करना और महिलाओं किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक कर शिक्षित करना था। महिलाओं एवं किशोरियों से मासिक धर्म से जुड़े मुद्दों पर गहराई से चर्चा की, जिसमें समिति को यह पता चला कि आज भी महिलाएं किशोरी कपड़ों का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए समिति ने उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य जोखिम और इससे संबंधित मिथकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्हें बताया गया की मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसके दौरान उचित स्वच्छता और पोषण का ध्यान रखना चाहिए।
इस कार्यक्रम ने कई महिलाओं के जीवन को प्रभावित किया। गांव की एक महिला सीमा सिसोदिया ने कहा, यह कार्यक्रम हमारे लिए आंखें खोलने वाला था। हम पहली बार मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात कर पाए और यह समझ पाए कि इसे छिपाने की जरूरत नहीं है। इस जागरूकता अभियान ने महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, और इसके प्रभाव से कई महिलाओं को लाभान्वित होने की उम्मीद है। आदर्श दानपात्र सदस्यों एवं दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है।