बालाघाट। बालाघाट से महाराष्ट्र तुमसर नई ट्रेन की मिली सौगात
बालाघाट। लगभग पांच दशक बाद बालाघाट से तुमसर महाराष्ट्र सीधी रेल लाइन की सेवा न सिर्फ बालाघाट जिले के लिए बल्कि महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए भी खुशी भरा लम्हा साबित हुआ। तिरोड़ी रेलवे स्टेशन में आज बालाघाट सिवनी के सांसद ढालसिंह बिसेन और रेलवे मंडल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी ने हरीझंडी दिखाकर नई रेल सेवा प्रारंभ की गई। बता दें कि पूर्व में तिरोड़ी से तुमसर तक ही यह टे्रन चलाई जाती थी। लेकिन अब इसका विस्तारीकरण करके सांसद ढालसिंह बिसेन के प्रयास से बालाघाट से महराष्ट्र तुमसर नई रेल सेवा को प्रारंभ किया गया। यहां स्थानीय लोगों के साथ साथ महाराष्ट्र तुमसर के भी लोग मौजूद रहे। यहां नई रेल सेवा प्रारंभ होने से लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। साथ ही बालाघाट से सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने को लेकर संभावना भी बढ़ गई है।
ब्राडगेज बनने के बाद लगातार बालाघाट सिवनी के सांसद ढालसिंह बिसेन क्षेत्र की जनता को नई रेल सेवा और अन्य सुविधा महुैया कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सांसद बिसेन के प्रयास से विस्तार करते हुए बालाघाट से महाराष्ट्र तुमसर को जोडऩे वाली नई रेल सेवा प्रारंभ की गई। इस दौरान उत्साह भरे माहौल में सांसद बिसेन और मंडल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी ने हरीझंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। जिसमें क्षेत्र वासियों ने ट्रेन में बैठकर इस पल का आनंद उठाया।
इस दौरान सांसद बिसेन ने कहां कि कटंगी तिरोड़ी बड़ी रेल लाइन ट्रेक बनाए जाने के बाद तिरोड़ी से तुमसर रेल प्रारंभ की गई थी। जिसका विस्तारीकरण करके बालाघाट से तुमसर महाराष्ट्र को जोडऩे वाली नई रेल सेवा प्रारंभ की गई है। जिससे तुमसर से नागपुर या अन्यत्र स्थानों पर लोग ट्रेन सेवा ले सकेंगे। आगे इस ट्रेन को बालाघाट से इतवारी नागपुर तक प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंध में रेलवे मंडल प्रबंधक व रेलवे अधिकारियों से चर्चा चल रही है। इसके अलावा अन्य रेल सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस नई रेल सेवा से बालाघाट से महाराष्ट्र गोंदिया ट्रेन पर लोड कम पड़ेगा और नागपुर या उससे आगे जाने वाले यात्री बालाघाट से तुमसर ट्रेन में बैठकर जा सकेंगे।
इस दौरान मंडल प्रबंधक नागपुर नमिता त्रिपाठी ने कहा कि तुमसर से बालाघाट रेल सेवा पहली सर्विस है आगे रेल सेवा को लेकर अन्य संभावना है उस पर क्षेत्र के जनप्रतिनिध और जनता की मांग अनुरूप कार्य किया जा रहा है। बालाघाट से सीधी रेलवे सेवा के जरिए कनेक्टविटी बढ़ाने के सवाल पर जवाब दिया कि बालाघाट से तुमसर ट्रेन प्रारंभ होने के चलते सीधी रेल सेवा की संभावना बढ़ गई है। जिस पर विचार किया जा रहा है। वहीं रेलवे ट्राफिक से निजात दिलाने के लिए तीसरी लाइन विस्तार कार्य को लेकर डीआरएम त्रिपाठी ने कहा कि लगभग थर्ड लाइन का कार्य हो चुका है। लेकिन कुछ स्थानों पर कुछ किमी पर कार्य चल रहा है। जल्द ही थर्ड लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिसे रेल सेवा की कड़ी में निकट भविष्य में प्रारंभ किया जा सकता है।
त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे के लिए भी थर्ड लाइन का कार्य पूर्ण कराना प्राथमिकता का विषय है। इसके अलावा उन्होंने फोर लाइन का कार्य भी प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए कहा कि फोर लाइन का कार्य भी गति शक्ति को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ कर समय सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाएगा। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए रेलवे सदस्य मोनील जैन नागपुर इतवारी तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर डीआरएम से चर्चा कर मांग की।