कटंगी। 1 अक्टूबर रविवार को शहर के बड़ा राम मंदिर स्थित सत्संग भवन  में ब्रह्मा समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसके पूर्व तात्कालिक अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 22-23 का आय व्यय का विवरण देने के बाद कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। ततपश्चात उपस्थित ब्रह्म समाज के विप्र जनों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष पद के लिए पुनः  रमाशंकर तिवारी का नाम प्रस्तवित किया गया जिसे विप्र जनों द्वारा सर्वसम्मति से चुन लिया गया इसके पश्चात  उपाध्यक्ष  नीरज पालीवाल एवं संदीप शर्मा, सचिव  चिराग़ शर्मा, कोषाध्यक्ष  साकेत मिश्रा, संयुक्त सचिव गोविंद शुक्ला एवं  सौरभ दुबे, महामंत्री  गुड्डू मिश्रा एवं अभय त्रिवेदी, इसके अलावा मीडिया प्रभारी की जवाबदारी पीयूष दीक्षित को सौंपी गई है । इसके अलावा ब्राह्मण समाज के युवा समाज के प्रति सजग एवं जाग्रत रहे इस हेतु  युवा ब्रह्म समाज का गठन भी किया गया जिसमे अध्यक्ष पद के लिए  कन्हैया शर्मा, उपाध्यक्ष  हिमांशु त्रिवेदी, सचिव  संकेत तिवारी, कोषाध्यक्ष  अनमोल शर्मा, संयुक्त सचिव  यश दुबे, महामंत्री  मयंक तिवारी एवं अभिषेक शर्मा का नाम मनोनित किया गया है। इसके अलावा पूरे समाज को अपना मार्गदर्शन देने के लिए समाज के वरिष्ठजनों को ब्रह्म समाज का संरक्षक मनोनित किया गया जिसमे जितेंद्र पालीवाल, श्रवण तिवारी,  कैलाश शर्मा,  दिनेश मिश्रा एवं  राजकुमार शर्मा । उपस्थित स्वजातीय बंधुओ द्वारा एक मत से निर्णय से प्रस्ताव पारित किया गया है अंत में सभी मनोनित पदाधिकारियों द्वारा  ब्रह्म समाज को एक रखकर समाज को आगे बड़ाने की बात कही गई ।