मार्ग डाइवर्ट कर गोंगलई होते हुये किया जाएगा आवागमन

बालाघाट। जिले की बहूप्रतीक्षित मांग पर बालाघाट से गोंदिया मार्ग पर स्थित सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है, यह निर्माण कार्य 38 करोड रुपए की लागत से हो रहा है। सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में निर्माण कार्य शुरू हुये दो माह से अधिक का समय हो चुका है और यह निर्माण कार्य जारी है। यहां बैहर बायपास मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य तेजी से जारी है और अब यह निर्माण कार्य गोंदिया रोड पर शुरू होना है, यदि इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होता है तो निश्चित ही आवागमन बाधित होगा। जिसके चलते सेतु निर्माण विभाग द्वारा यहां गोंदिया रोड पर निर्माण कार्य शुरू करने के पूर्व ही जिला प्रशासन को इस मार्ग पर आवागमन बंद करने के संदर्भ में पत्र प्रेषित कर दिया गया है और जिला प्रशासन की ओर से संबंधित विभाग एवं ठेकेदार को इसके आदेश जारी होने का इंतजार है। जैसे ही सेतु निर्माण विभाग को इसके आदेश जारी होते हैं बालाघाट से गोंदिया मार्ग पर आने वाले सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन बंद कर दिया जाएगा। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार संभवतः तीन या चार दिसंबर से सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से बालाघाट गोंदिया मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया जाएगा, ऐसी स्थिति में यहां से होने वाले आवागमन के लिए मार्ग डाईवर्ट कर पॉलिटेक्निक कॉलेज गोंगलई होते हुए आवागमन प्रारंभ कर दिया जाना बताया जा रहा है। आपको बताये की बालाघाट जिले में जिस प्रकार से ट्रैफिक बढ़ रहा है और बालाघाट गोंदिया रेलवे रूट पर मालगाड़ियों का आवागमन जारी रहता है जिसके कारण रेलवे फाटक बंद रहने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक की कई बार सरेखा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर चक्काजाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है, उसको देखते हुए जिले की जनता द्वारा इस मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण किए जाने की मांग जोरों से की जा रही थी। रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत होते ही इसका काम भी प्रारंभ कर दिया गया है।
अचानक मार्ग परिवर्तित किए जाने से हो सकती है असुविधा
यदि जिला प्रशासन द्वारा बालाघाट से गोंदिया मार्ग की ओर होने वाला आवागमन का मार्ग जो की सरेखा रेलवे क्रॉसिंग होते हुये होता है। इस मार्ग को बंद कर यदि अचानक ही ग्राम गोंगलई होते हुए आवागमन प्रारंभ किया जाता है तो निश्चित ही इससे लोगों को सुविधा हो सकती है, जिसके चलते राहगीरों को भी परेशानी होगी इसलिए जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही इसका प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए था ताकि लोगों का मन पहले से ही उसके लिए तैयार रहे। ज्ञात हो कि बालाघाट से गोंदिया हाईवे मार्ग होने के कारण इस मार्ग पर चौबीसों घंटे आवागमन होते रहता है, यह काफी व्यस्ततम मार्ग है यदि इस मार्ग से आवागमन बंद हो जाता है तो ऐसी स्थिति में गोंगलई मार्ग पर पूरा लोड आएगा। ऐसी स्थिति में गोंगलई मार्ग को भी इस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए ताकि वह रोड भारी आवागमन को भी सहन कर सके। इस दिशा में फिलहाल किसी प्रकार का काम होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है।
जिला प्रशासन से आदेश का इंतजार है - एसडीओ सनोडीया
इसके संबंध में चर्चा करने पर सेतु निर्माण विभाग के एसडीओ अर्जुन सिंह सनोडीया ने बताया कि निश्चित ही सरेखा क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। बैहर बायपास की ओर से निर्माण कार्य हो रहा है और अब रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर निर्माण कार्य शुरू होना है जिसके लिए इस मार्ग से आवागमन बंद करने के संबंध में पत्र कलेक्टर को प्रेषित कर दिया गया है। जैसे ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आदेश मिलते हैं वैसे ही सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन बंद कर इस रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर निर्माण कार्य ओवरब्रिज के लिए शुरू कर दिए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से यह आदेश 3 दिसंबर तक मिल जाने की बात कही जा रही है। यह मार्ग बंद होने पर आवागमन के लिए गोंगलई होते हुए रूट दिया जाएगा।