बालाघाट। उप सरपंचों और पंचों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
जनशक्ति उपसरपंच एवं पंच कल्याण महासंघ का किया गठन
बालाघाट। एक ओर जहां प्रदेश भर के जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सरपंच पंचायती राज अधिनियम के तहत अधिकार दिए जाने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर अब प्रदेश भर की पंचायतों के उपसरपंचों और पंचों ने भी एक संगठन का गठन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिन्होंने संगठन के माध्यम से उन्हें उनका हक अधिकार दिए जाने की मांग की है। उप सरपंच और ग्राम पंचायत पंचो के हक अधिकार दिलाने के लिए बनाए गए जनशक्ति उपसरपंच एवं पंच कल्याण महासंघ की बैठक का आयोजन आज शुक्रवार को नगर से सटे ग्राम पंचायत भटेरा में किया गया।।जहां बैठक के दौरान जिले भर के गांव से आए उप सरपंचों और पंचों ने बारी बारी से संगठन की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। वहीं पंचायत की कार्यों में उप सरपंचों व पंचों की कोई सुनवाई ना होने की बात कहते हुए उनकी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है जहां उन्होंने शुभ दिन के माध्यम से उपसरपंच सरपंचों और सचिवों की तरह उन्हें भी मानदेय प्रदान करने, और पंचायतों में चलने वाले विकास व निर्माण कार्यों में सरपंचों, सचिवो की तरह उप सरपंच व पचो को भी उनका हक अधिकार दिए जाने की मांग की है। जहां उन्होंने पंचायत के कार्य कराने, दिशा निर्देश देने , या किसी कार्य में आपत्ति लेने का अधिकार दिए जाने की मांग की है । जहां उन्होंने मांग पूरी ना होने पर प्रदेशभर के उप सरपंचों और पंचों द्वारा सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही गई है। तो वही इस पर भी मांग पूरी ना होने पर उन्होंने प्रदेश भर के समस्त उप सरपंच और पंचों द्वारा सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपकर धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी गई है। जनशक्ति उपसरपंच एवं पंच कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष राहंगडाले सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपसरपंच एवं पंच गण मौजूद रहे।