बालाघाट। धम्म संस्था दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया केन्द्रीय कार्यालय मुंबई के निर्देशानुसार बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील मुख्यालय के तक्षशीला वाचनालय में 8 अक्टुबर को जिला स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि व मुख्य प्रशिक्षक बी.एच.गायकवाड गुरूजी राष्ट्रीय सचिव एवं म.प्र. प्रभारी प्रमुख अतिथि व प्रशिक्षक एडवोकेट एस.एस.वानखेडे, राष्ट्रीय सचिव एवं साउथ राज्यो के प्रभारी मुंबई, प्रमुख अतिथि एवं शिविर उदघाटक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे, बी.सी. सहारे प्रदेश कोषाध्यक्ष भोपाल, प्रदेश सचिव आर. के. कठाने एवं राजकपुर कामडे, अध्यक्षता एस.एल. रंगारे द्वारा की गई। विशेष अतिथि में जिला कोषाध्यक्ष प्रमीला चौहान, बी.एल.घल्लेकर, जिला संघठक , बैतुल से तोबुजी हूरमाड़े काशीनाथ सुर्यवंशी, बैहर अध्यक्ष आर डी देशभ्रतार, किरनापुर अध्यक्ष दुरेन्द्र सावनकर, वारासिवनी अध्यक्ष आर.डी.बंसोड, एसएसडी प्रभारी शीलरत्न बंसोड, साधना ढेंगरे केन्द्रीय शिक्षिका व इंद्रकला कठाने सदस्य, धमेन्द्र कुरील पूर्व प्रदेश सचिव, शैलेष सुखदेवे जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। पूजा वंदना एवं अतिथियों के स्वागत के पश्चात चिंतन शिविर प्रमुख प्रशिक्षक बी.एच.गायकवाड गुरूजी ने विस्तृत रूप से प्रबोधन के माध्यम से जानकारीया दी। उन्होने कहा कि सम्यक वाणी से प्रत्येक मानव अपना जीवन मंगलमय कर सकता है। तथागत बुद्ध ने सम्यक वाणी से पूरा विश्व जीता और वे सम्यक सम्बुद्ध बने। इसी प्रकार प्रमुख अतिथि एडवोकेट एसएस वानखेडे ने अपने प्रबोधन के माध्यम से आचारो परमो धम्मो इसका अर्थ धम्म को जीवन में उतारो और अपना जीवन जीओ। शिविर उदघाटक प्रदेश अध्यक्ष श्री ढेंगरे ने बतायाा कि धम्म संस्था दि बुद्धिस्ट सोसायटी के समस्त पदाधिकारी इस धम्म मिशन के स्टार प्रचारक है। उन्ही के सफल प्रयास से यह धम्म कारवां गतिमान हो रहा है। शिविर का सफल संचालन वारासिवनी महासचिव अभिराज मेश्राम द्वारा किया गया। वही शिविर के मध्यांतर में संस्था के 1000 रूपये का आजीवन सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 25 आजीवन सदस्य बनाये गये। बालाघाट निवासी विकास खांडेकर को बालाघाट तहसील उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई। इस शिविर को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष मुकेश पटले, महासचिव मनोज भालाधरे, डी.डी.भालाधरे तहसील उपाध्यक्ष धमेन्द्र घोडेश्वार तहसील उपाध्यक्ष सुनील घोडेश्वर, तहसील उपाध्यक्ष सविता डोंगरे, तहसील सचिव रघुवीर मेश्राम, सुमंता बंसोड, सचिव राजेश दरवडे, उत्तमदास मेश्राम, लेखा परिक्षक अशोक वसनिक, नगर कोषाध्यक्ष गणेश मेश्राम, मुन्ना उके, महिला उपा. सीमा गोंडाने, के.के.शेण्डे, गजानंद मेश्राम, विनय उके, मयूरी गनवीर, सूर्य कुमार खोब्रागढे, जितेन्द्र गजभिये, मयंक घोडेश्वर, सारिका तिरपुडे, सुजीत नंदा आदि ने सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी वारासिवनी महामंत्री अभिराज मेश्राम द्वारा दी गई।