बालाघाट। परमपूज्य डाॅ. बाबा साहब  आम्बेडकर द्वारा गठित समता सैनिक दल जिला शाखा बालाघाट के तत्वाधान मे दिनांक 10 नवम्बर 2024, दिन रविवार को समय 10 बजे से स्थानीय डाॅ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन जयस्तम्भ चौक बालाघाट म. प्र. में समता सैनिक दल का जिला स्तरीय एक दिवसीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। इस अधिवेशन मे मुख्य अतिथि मान. कनिष्क बोधी केन्द्रीय प्रशिक्षक समता सैनिक दल भोपाल, विशेष अतिथि मान. किरण धम्मादित्य, केन्द्रीय प्रशिक्षक समता सैनिक दल  बैतुल म. प्र. मुख्य वक्ता मान. संदीप कोल्हाटकर, सामाजिक चिंतक, राजनांदगांव छ. ग., अतिथि मान. अधिवक्ता वीणा डोंगरे, सामाजिक कार्यकर्ता बालाघाट म. प्र. प्रमोद घोड़ेश्वर, पूर्व जिलाध्यक्ष समता सैनिक दल बालाघाट म. प्र. रहेंगे। यह कार्यक्रम शीलरत्न बंसोड़  जिला प्रभारी समता सैनिक दल बालाघाट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इस एक दिवसीय अधिवेशन मे अतिथियो एवं वक्ताओ के द्वारा समता सैनिक दल की वर्तमान मे आवश्यकता क्यो है? इसमे युवाओ को क्यो सम्मिलित होना चाहिये? समता सैनिक दल किन उद्देश्यो को लेकर काम करता है? किस तरह काम करता है? इन सभी विषयो पर  विस्तारपूर्वक वक्ताओ द्वारा बताया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक समता सैनिक दल  जिला शाखा बालाघाट है। इस कार्यक्रम के संयोजक समता सैनिक दल के  जिला अध्यक्ष भावेश हिरकने है।
 जिला उपाध्यक्ष प्रीति  रावतकर, जिला महासचिव अधिवक्ता अरविंद उके, जिला संगठक  अधिवक्ता आदर्श मेश्राम, जिला सचिव  भीम कुमार वाहने ,  जिला कार्यालयीन  सचिव वैभव  भालेराव , जिला कोषाध्यक्ष  स्नेहलता मेश्राम, जिला प्रचारक वन्दना बन्सोड़ तथा कार्यक्रम के संरक्षक समता सैनिक दल नगर शाखा बालाघाट के अध्यक्ष अर्पित मेश्राम, नगर महासचिव अमन गजभिये,  उपाध्यक्ष कविता वासनिक,  नगर सचिव अजय खोब्रागढे , नगर सचिव महिला रितु हिरकने, नगर संगठक विवेक गनवीर  एवं मनिषा सूर्यवंशी मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे। समता सैनिक दल बालाघाट के जिला प्रभारी शीलरत्न बंसोड़ ने समाज के युवाओ से इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने की अपील की है।  उक्त जानकारी समता सैनिक दल बालाघाट की मिडिया प्रभारी प्रियंका गोस्वामी द्वारा प्राप्त हुई ।