बालाघाट। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बालाघाट द्वारा संचालित मुख्यमंत्री-क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओं का शुभारंभ पीएम एक्सीलेंस पीजी कॉलेज बालाघाट में किया गया। कक्षाओं का शुभारंभ पीजी कॉलेज बालाघाट प्राचार्य पीआर चंदेलकर, एलडीएम संजीव कुमार, जिला समन्वयक सुशील कुमार बर्मन, ब्लाक समन्वय वैजयंती कटरे, युवा मोटीवेटर अजय ठाकुर, परामर्शदाता विजय सूर्यवंशी, निकास ऐड़े, मालती बिसेन, वर्षा परिहार, रुपचंद बोरीकर सहित समस्त छात्राओं की उपस्थित में शुभारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के उद्देश्य एवं मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए जिला समनवयक सुशील बर्मन ने बताया कि आज मप्र के सभी विकासखंड में पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र ग्रामीण विकास, नेतृत्व क्षमता, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। शासन और समाज के बीच में सेतु के रूप में जन अभियान परिषद कार्य कर रहा है। कक्षाओं का शुभारंभ हो रहा है उन्होंने सीएमसी डीपी पाठ्यक्रम की अवधारणा से भी सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर प्राचार्य चंदेलकर ने जीवन के क्षेत्र में इस पाठ्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि समाज कार्य को और भी बेहतर करने के लिए पाठ्यक्रम कारगर साबित हो रहा है चित्रकूट विश्वविद्यालय के द्वारा सामाजिक कार्य में युवाओं की भूमिका हो। विभिन्न योजनाओं को कैसे जाने इस पाठ्यक्रम में समाहित है। एलडीएम संजीव कुमार ने वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया कि हमें वित्तीय साक्षरता के बारे में आवश्यक है इसके लिए अग्रणी बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ब्लॉक समन्वयक वैजन्ती कटरे ने कहा कि जन अभियान परिषद के द्वारा यह सीएमसीएलडीपी चलाए जा रहा है। इस प्रकार के पाठ्यक्रम के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होगी। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास को जान पा रहे है और छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित हों रही है। सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के उद्देश्य व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर परामर्शदाता ने भी अपने अनुभव रखे।