लांजी। डबल मनी प्रकरण के संदर्भ में पिछले दिनों समाजसेवी सुनील शर्मा द्वारा आमसभा आयोजित की गई थी, आमसभा के माध्यम से श्री शर्मा ने कहा था क्षेत्र के कोई भी नेता आपका पैसा नहीं दिलवा सकते। आप सभी को यह लड़ाई स्वयं लड़ना होगा खुलकर सड़क पर आना पड़ेगा। जनता जनार्दन में वह शक्ति है जो मुर्दो में भी जान फुक सकती है, आप अपनी ताकत को पहचानो प्रजातंत्र में जनता से ज्यादा कोई शक्तिशाली नहीं है। आपने जामवंत का उदाहरण देकर बताया की कैसे उन्होंने हनुमान जी को उनकी शक्तियों का वर्णन कराया, कहा था हनुमान जी आप एक समुद्र क्या ऐसे सात समुद्र पार कर सकते हो आप में वह बल है। ऐसा सुनते ही हनुमान जी देखते ही देखते समुद्र पार कर लिए, वैसे ही ताकत आप सब मे है। मैंने आपको उस ताकत का वर्णन कराया, जागना आपको पड़ेगा जिस दिन आप अपनी शक्ति को पहचान जाओगे उस दिन डबल मनी की समस्या तत्काल हल हो जाएगी। हम सबको एकता का परिचय देकर मेरे साथ खड़ा होना है। शर्मा ने आगे कहा की जो भी कानूनी कार्यवाही होगी मेरे ऊपर होगी आपको डरने की जरूरत नहीं है, आज हमारी मां बहनो ने अपना जेवर गिरवी रखकर अपना पैसा सोमेंद्र कंकरायने एवं हेमराज आमाडारे के पास जमा किए जो हमारी बहनों ने बड़ी मेहनत मशक्कत से कमाकर जोड़ी थी। इनका दुख दर्द सुनाने वाला कोई मसीहा सामने नहीं आ रहा है। आपने आगे कहा कि हम वोटो की राजनीति नहीं करते हम समाज सेवा जैसे कार्य करते हैं आज मैंने यह बीड़ा उठाया है । चाहे कुछ भी हो जाए मेरी यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी बस आपका मुझे सहयोग चाहिए।
इसी कड़ी में देवेंद्र पांडे ने कहा कि आज हमारा लांजी क्षेत्र बहुत ही दिक्कतो से जूझ रहा है भारी आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है इस कार्य को लगभग 9 माह हो गया जो बंद पड़ा हुआ है। अभी तक वोटो की राजनीति करने वालों का कोई सटीक बयान नहीं आया है जो एक भारी विडंबना बना है। नेता आ रहे हैं जा रहे हैं लेकिन डबल मनी की कोई चर्चा नहीं कर रहा है जो एक चिंता का विषय है। लांजी क्षेत्र उतना साधन संपन्न क्षेत्र नहीं है मात्र कृषि कार्य पर आधारित है ऐसे में इस तरह की मार लोगों को पड़ जाए तो दुबले पर दो आषाढ़ वाली कहावत कहना अतिस्योक्ति नहीं होगी। डबल मनी की चर्चा कोई नहीं कर रहा है जनता आस लगाकर बैठी है कोई हमारा डूबा पैसा दिलवा दे लेकिन जनता अब अपना धैर्य खोती जा रही है।
बहरहाल सभा आयोजित कर शर्मा ने अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील तो कर दी है, देखना है आंदोलन कितना सफल होगा यह आने वाला समय ही तय करेगा ।
जन चर्चा में यह सुना गया है की डबल मनी की आवाज उठाने वाला कोई सामने तो आया, शर्मा जी का आंदोलन का बिगुल बज चुका है यह कहां जाकर थमेगा समय ही बताएगा एवं जनता का क्या सहयोग रहेगा यह सब भविष्य की गर्त में है।