लांजी। मार्केट में बेचा जा रहा घुन लगा गेहूं
लांजी। क्षेत्र की सोसायटियो में घुन भरा गेहूं सप्लाई किया जा रहा है, जवाबदार विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना जांच किए गेहूं को गोदाम भिजवा दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप सप्लायर के द्वारा गुणवत्ता हिन गेहूं सप्लाई किया जा रहा है जिसे क्षेत्र का गरीब मजदूर खाने के लिए विवश है। कुछ वर्ष पूर्व चावल में भी ऐसी ही शिकायत पहुंच रही थी जिसकी अनेकों शिकायत करने पर प्रशासन जागा, तब कहीं जाकर समस्या का निदान हुआ लेकिन अब गेहूं कि कहानी प्रारम्भ हो गई है। इस समस्या का कब निदान होगा प्रशासन कब जागेगा समय ही बतायेगा। क्षेत्र में मांग बढ़ रही है कि फूड इंस्पेक्टर की स्थाई नियुक्ति लांजी में की जाए ताकि व्यवस्था में सुधार आ सके। उक्त व्यवस्था के न होने से समस्या का हल नहीं निकल रहा है क्षेत्रवासी घुन लगा गेहूं लाकर मार्केट में बेच रहे हैं यह उनकी मजबूरी हो गई है। जिम्मेदार अधिकारियों की पदस्थापना करने की मांग की जा रही है अधिकारियों के द्वारा उचित मॉनिटरिंग न करना समस्या का कारण बनकर रह गई है।