बालाघाट। परिजनों ने शव रखकर बैहर मार्ग पर किया चक्काजाम
बालाघाट। जिले के भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिवनी कैम्प के समीप सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससे आक्रोशित परिजनों ने बैहर मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया जिसकी जानकारी पुलिस को लगते ही मौके स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए परिजनों को समझाइश दी गई है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक सूरज पिता दादू पन्द्रे बताया गया है जो सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसने उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं 50 लाख रूपये मुआवजा और पंचायत में मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर चकाजाम किया गया जिसपर प्रशानिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर मृतक परिवार को मुआवजा राशि ना मिलने और पीडि़त परिवार की मदद ना कर, आश्वासन पूरा ना किए जाने पर, आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
कचरा गाड़ी से हुआ हादसा
भरवेली के सिवनी कैंप समीप कचरा गाड़ी की टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी शनिवार रात्रि उपचार के दौरान मौत हो गई। वही मृतक का नाम सूरज पिता दादू पन्द्रे उम्र 70 है। जिसके शव का रविवार की सुबह पोस्टमार्टम कराकर, अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों सौंपा गया, वही कचरा गाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर शव सडक़ पर रख चकाजाम कर प्रदर्शन किया गया।
परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
वही मामले में परिजनों ने कचरा गाड़ी वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि चालक की लापरवाही के चलते वृद्ध की मौत हुई है। जिसके चलते पंचायत में उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए, 50 लाख रूपये मुआवजे और पंचायत में परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर चकाजाम कर प्रदर्शन किया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस और जनप्रतिनिधि
बता दे कि चक्काजाम व प्रदर्शन की जानकारी लगते ही भरवेली पुलिस और विधायक गौरी शंकर बिसेन की पुत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे मौके पर पहुंची। जहा उन्होंने पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने और पीडि़त परिवार की हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया और लोगों को समझाईश देकर मामला शांत कराया और करीब 1 घंटे तक चला यह प्रदर्शन शांत हो गया। वहीं प्रदर्शनकारियो का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं मिलने और परिवार की मदद ना कर आश्वासन पूरा ना किए जाने पर, आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।