कटंगी। 1 जोड़ सड़क से तिरोड़ी खवासा को जोडऩे वाले सड़क मार्ग पर जगह-जगह सड़क हादसों का ब्लैक स्पॉट बन चुके चुनिंदा स्थानों पर जागरूकजनों ने स्वयं के व्यय पर संकेतक (साइन बोर्ड) लगाए है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लगातार अनसुनी किए जाने पर कटंगी विकास मंच के सदस्य सुरजीत सिंह ठाकुर अभय पालीवाल, भीमप्रकाश मेश्राम, रूपेन्द्र गिरी गोस्वामी, महेन्द्र ठाकुर ने तिरोड़ी खवासा सड़क मार्ग पर सर्वाधिक सड़क दुर्घटना के लिए पहचाने जाने वाले खरपडिय़ा नाले के पास और इसी सड़क मार्ग पर गोलाई में संकेतक लगाए है। ताकि सड़क हादसे रोके जा सकें। करीब 50 किलोमीटर लंबी रोड पर करीब 10 किलोमीटर के रास्ते में दो से तीन जगह खतरनाक मोड़ है। जहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। हादसों का ब्लैक स्पॉट बन चुके इन स्थानों पर कई सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिसके चलते राहगीरों को अकाल मौत के मुंह में समाना पड़ा है जबकि कई चालक आजीवन के लिए अपाहिज हो चुके है। गौरतलब हो कि यातायात नियमों का पालन ना करनें और कई बार सड़कों की खराब हालत और तेज रफ्तार की वजह से हादसे होते है लेकिन सड़क हादसों की एक बड़ी वजह दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर संकेतक ना होना भी है। तिरोड़ी से खवासा सड़क मार्ग पर खरपडिय़ा नाला इसका उदाहरण है जहां पर हर महीने सड़क हादसे होते रहते है। इन्हीं दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कटंगी विकास मंच के सदस्यों ने पहल करते हुए सड़क मार्ग पर संकेतक लगाए ताकि राहगीर सड़क पर चलते हुए इन संकेतकों के जरिए सर्तक हो जाए और सड़क हादसों को रोका जा सकें।