कटंगी। नांदी से सुंदर के बीच बन रही सड़क का मामला
ठेकेदार की मनमानी के आगे नतमस्तक अधिकारी, तहसीलदार को नहीं जानकारी
कटंगी। आप लोगों में से अधिकांश लोग यह चर्चा करते है कि अंग्रेजों, मुगलों के द्वारा निर्मित इमारत और 70 के दशक तक सरकार के द्वारा कराएं गए निर्माण कार्य आज भी सुरक्षित है मगर आज 21 वीं सदी आधुनिकता और मशीनरी के इस युग में सड़क हो या इमारत बनने के महज कुछ साल बाद ही इनकी हालत खराब हो जाती है। सड़के पूरी बनने से पहले ही उखडऩे लगती है और इमारतों में दरारें आ जाती है। शहर से लेकर गांवों के चौराहों में बैठकर चर्चा करते हुए आप ही लोग ठेकेदार और विभाग को कोसने का काम करते है फिर कुछ दिन बाद सब कुछ भूल जाते है। इस तरह ठेकेदार और विभाग को कोसना आज हर व्यक्ति के जीवन का एक हिस्सा सा बन गया है। सड़कों के बनते ही उखड़ जाने और इमारत में दरारें आने के कारण से हर कोई वाकिफ है। वजह साफ है निर्माण करने ठेकेदारों को राजनीतिक संरक्षण और निर्माण में होने वाला भ्रष्टाचार। दरअसल, ऐसे ही एक कथित भ्रष्ट और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त ठेकेदार के द्वारा कटंगी के ग्राम नांदी से सुंदर के बीच सड़क बनाई जा रही है। यह ठेकेदार सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाकर काम कर रहा है लेकिन मजाल नहीं की कोई अफसर कार्रवाई करने की हिम्मत भी जुटा सके।
बात हो रही है विकासखंड कटंगी के ग्राम नांदी से सुंदर के बीच लोक निर्माण विभाग की निगरानी में 03 किमी। की। इस सड़क का निर्माण बोटेझरी निवासी इमरान अली के द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य को करीब 01 माह से बंद कर रखा है जिस कारण राहगीरों और करीब दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब ठेकेदार की एक और करतूत सामने आई है। ठेकेदार सड़क के किनारे साइड सोल्डर का निर्माण करने के लिए बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति लिए ही खेत से मिट्टी का अवैध उत्खनन करवा रहा है। ग्राम सुंदर के एक किसान के खेत से यह अवैध उत्खनन किया जा रहा है। दरअसल, किसान से अनुमति लेकर ठेकेदार मिट्टी का खनन तो कर रहा है लेकिन खेत सुधार की बजाए यहां विशाल टांकी का निर्माण किया जा रहा है। अवैध तरीके से निर्माणाधीन होने वाले इस टांकी में अगर भविष्य में कोई दुर्घटना होती है तो इसका जवाबदार कौन होगा। यह भी तय नहीं है। ठेकेदार और किसान आज अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अवैध तरीके से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रहे है।
वैसे तो तय मानकों के अनुसार सड़क के बाजू में बनने वाले साइड सोल्डर का निर्माण मुरूम से किया जाता है ताकि उसकी गुणवत्ता बनी रहे लेकिन ठेकेदार मिट्टी से सोल्डर का निर्माण कर रहा है। ग्रामीणों की मानें तो जब से ठेकेदार ने निर्माण शुरू किया है तब से लेकर अब तक विभाग को कोई अधिकारी या कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता का जायजा नहीं लिया। ताजूब की बात तो यह है कि ठेकेदार के द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है परंतु अवैध खनन की जानकारी खनिज विभाग से लेकर राजस्व विभाग के पास नहीं है। इस संबंध में जब तिरोड़ी तहसीलदार से चर्चा की गई तो उन्होंने अवैध उत्खनन पर अनभिज्ञता जाहिर की और बताया कि ठेकेदार या किसान के द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई है। खनिज विभाग इस तरह के मामले देखता है। बात ठेकेदार इमरान अली की करें तो उनके द्वारा कटंगी क्षेत्र में और भी कई सड़कों का निर्माण किया गया है जो बनते ही उखडऩे लगी है वह समय-सीमा में किसी भी निर्माण को पूरा नहीं करते। ऐसी दर्जनों शिकायतें कलेक्टर कार्यालय और लोक निर्माण विभाग में किए जाने की चर्चा है लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार नई सड़कों का ठेका लेता है और विभाग अनुबंध करता है और समय पर काम नहीं करने वाले इस ठेकेदार पर कभी कोई कार्रवाई भी नहीं करता।
इनका कहना है
किसान या ठेकेदार ने हमारे कार्यालय से मिट्टी उत्खनन की कोई अनुमति नहीं ली है। वैसे भी खनिज विभाग इस तरह के मामलों को देखता है।
गीता राहंगडाले तहसीलदार तिरोड़ी