बालाघाट। नगर मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पेंडरई का मामला सामने आया है जहां पर सरपंच पति पर सचिव संगठन ने मारपीट करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर सड़क पर उतर कर ग्रामीण थाने नवेगांव में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले के संबंध में सचिव संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत भवन में नीलामी की बैठक रखी गई थी बैठक में सरपंच, कोटवार शहीद पंचायत जनप्रतिनिधि व सचिव मौजूद थे जहां पर सरपंच पति के द्वारा सचिव के साथ मारपीट कर गाली गलौज की गई, जिसमें कि गांव का भ्रमण कर नाली साफ -सफाई एवं गांव के अतिक्रमण को देखना है और आज की नीलामी नहीं होगी एवं नर्सरी के बाद चोरी हो रहे हैं जिसमें सचिव के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इस प्रकार के आरोप लगाए गए एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न सरपंच पति के द्वारा की गई।
उक्त मामले को लेकर सरपंच पति के खिलाफ  सचिव संगठन के द्वारा ग्रामीण थाना नवेगांव में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई गई और कहा गया है कि शासकीय कर्मचारी के साथ में मारपीट करना एवं गाली गलौज करने को लेकर एफ आई आर दर्ज कराने और उचित न्याय की गुहार सचिव संगठन के द्वारा पुलिस प्रशासन से लगाई गई है।