बालाघाट। एक किलोमीटर की सड़क में रखे गए 15 जगह स्पीड ब्रेकर
बालाघाट। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बालाघाट नगर में विकास के कार्य जोरों से कराए जा रहे हैं, इसको लेकर विधायक गौरीशंकर बिसेन के मार्गदर्शन में महा स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत नगर के सभी वार्डों में भ्रमण कर वहां की समस्याओं से अवगत होकर उन समस्याओं को निराकृत करते हुये सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर के कालीपुतली चौक से लेकर नावेल्टी हाउस तक डामरीकरण सड़क का निर्माण किया गया है, 1 किलोमीटर की इस सड़क में लगभग 15 जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं यह काफी चर्चा में है। लोगों का कहना है कि इस छोटी सी सड़क में इतने ज्यादा स्पीड ब्रेकर दिये जाने की क्या जरूरत थी, यह स्पीड ब्रेकर भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेंगे। आपको बताये कि कायाकल्प योजना के तहत मेनरोड से लेकर जितनी भी सड़के हैं उन सभी सड़कों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं पक्की सड़कें बनाई जा रही है। इसी के तहत 2 दिनों के भीतर रातों-रात यह 1 किलोमीटर डामरीकरण सड़क का निर्माण किया गया है। जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि यह सभी सड़कें शुभय वैध ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही है।
सड़क की गुणवत्ता को लेकर भी चल रही चर्चा
यह जो डामर रोड बनाई गई है इसकी चर्चा की जा रही है कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि इसमें गुणवत्ता का अभाव है यह सड़क लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी। सड़क में डामर की पतली परत बिछाई गई है जिस प्रकार से इस रोड़ में आवागमन होता है उसको देखते हुए मोटी परत बिछाया जाना था। यह भी जानकारी मिली है कि सड़क निर्माण के दौरान कुछ लोगों द्वारा आपत्ति जताते हुए बेस्ट क्वालिटी की सड़क बनाए जाने की बात कही गई थी, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा लोगों की बातों को अनसुना कर दिया गया।
गुणवत्ताहीन बनाई गई सड़क - सुशील वर्मा
स्थानीय निवासी एवं पार्षद प्रतिनिधि सुशील वर्मा ने बताया कि यह जो डामरीकरण सड़क बनाई गई है वह गुणवत्ताहीन है। इस छोटी सी सड़क में मनमाने स्पीड ब्रेकर बना दिए गए, सड़क जिस प्रकार से बनाई जा रही थी उस पर हमारे द्वारा रात्रि में ही करीब 1:30 बजे बलभीम व्यायामशाला के पास आपत्ति जताई गई थी लेकिन ठेकेदार ने कार्य में सुधार नहीं लाया। सड़क को देखकर यही लगता है यह सड़क पूरी बारिश को नहीं झेल पाएगी, निर्माण एजेंसी नगरपालिका को इस ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है - भारती ठाकुर
इसके संबंध में चर्चा करने पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत मेन रोड को जोडऩे वाली सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह सभी सड़के ठेकेदार शुभय वैध द्वारा बनाई जा रही है सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया। सड़क की क्वालिटी को लेकर विशेष ध्यान रखे जाने के संबंध में ठेकेदार को पहले ही निर्देशित कर दिया गया है।