बालाघाट। 3 साल बाद बच्चों को मिली साइकिल
तेजी से बाटी जा रही साइकिले
बालाघाट। शासन की योजना के अंतर्गत कक्षा छठवीं एवं नवमी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया जाता है इसी के चलते स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिले वितरण करना प्रारंभ कर दिया गया है। जिले में अभी तक कक्षा छठवीं में अध्ययनरत 3638 बच्चों को साइकिले वितरित की जा चुकी है तथा अभी भी काफी छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण करना शेष है जिसकी प्रक्रिया जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले कक्षा छठवीं के छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है। जिले के 769 मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत 5125 बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित करना था जिसके लिए शासन स्तर से 3871 साइकिले प्राप्त हुई, उनमें से 3638 साइकिले वितरित की जा चुकी है।
अभी भी 1881 साइकिले वितरित होना शेष
स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित करने का कार्य विकासखंड स्तर पर किया जा रहा है यह विगत 15 दिनों से प्रारंभ है। अभी तक 3638 साइकिले वितरित की जा चुकी है और अभी भी 1881 साइकिले वितरित करना शेष है। बताया जा रहा है कि यह जो साइकिले वितरित की जा रही है इनमे बहुतायत साइकिलो के सामग्री फिटिंग के पश्चात वितरित किया जाना है जिसके चलते यह कार्य होने में समय लग रहा है।
रिजल्ट आने के समय में बट रही साइकिले
ज्ञात हो कि स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल स्कूल प्रारंभ होने के समय में वितरित की जाती है लेकिन पूरे वर्ष भर नहीं की गई और अब जब परीक्षा होने के बाद रिजल्ट का समय आ रहा है और उसके बाद बच्चों को छुट्टी लगनी है ऐसे समय में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की जा रही है। कई छात्र-छात्रा ऐसे थे जो दूर गांव से स्कूलों में पढऩे आते हैं साईकिल नहीं होने के कारण उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें पता था उनको शासन से साइकिले मिलेगी, इसलिए वे साइकिल मिलने का इंतजार करते रहे लेकिन साइकिल नहीं मिल पाई। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
3 साल बाद बच्चों को मिली साइकिल
शासन से प्राप्त होने वाली निशुल्क साइकिले बच्चों को वितरित की जाती है वह साइकिले बच्चों को 3 वर्ष के बाद मिल रही है। वर्ष 2021-22 में कोविड काल के दौरान स्कूल बंद रहने के चलते सायकिलों का वितरण नहीं किया गया था। इस दृष्टि से वैसे तो लगभग 3 वर्ष का समय बित चुका है। 5 महीने पहले जो पुरानी साइकिले बची हुई थी उन साईकिलो का सुधार कार्य कराया गया था और बच्चों को वितरित किया गया था। जिसके बाद बच्चों द्वारा साइकिले मिलने का इंतजार किया जा रहा था।
1 सप्ताह में हो जाएगा साइकिलो का वितरण - डीपीसी
इसके संदर्भ में चर्चा करने पर डीपीसी पी एल मेंश्राम ने बताया कि शासन से जो निशुल्क साइकिल कक्षा छठवी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए वितरित की जाती है वह प्राप्त हो गई है। यह साईकिल वितरण का कार्य 15 दिन से प्रारंभ है और संभवत: 1 सप्ताह में सभी छात्र-छात्राओं को साइकिलें मिल जाएगी। साइकिल वितरण का कार्य हर विकासखंड स्तर पर किया जा रहा है।