बालाघाट। बैहर को जिला बनाने की घोषणा न कर दे सीएम
बालाघाट। आगामी कुछ माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है दल बदल की राजनीति काफी दिनों से जारी है, वही सत्ता में बैठी भाजपा सरकार जनता को अपने पाले में रखने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना जैसी बड़ी घोषणा की जा चुकी है इसी प्रकार जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उसका लाभ जनता को मिले इस दिशा में सरकार काम कर रही है। लेकिन जिस प्रकार से बालाघाट जिले में कांग्रेस का पलड़ा भारी होते दिख दिख रहा है इसकी खबर प्रदेश नेतृत्व तक पहुच चुकी है। ऐसे में 6 जून को बैहर क्षेत्र के मलाजखंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हो रहे आगमन को क्षेत्रवासी जनता ही नहीं बल्कि जिले वासियों द्वारा राजनीतिक रूप से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बताये कि इस चुनाव में प्रदेश की हर एक सीट बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए चाहे भाजपा हो या कांग्रेस हर सीट को किसी भी तरह जीत जाए इसके लिए मजबूती के साथ कार्य कर रही है। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मलाजखंड में आकर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य के लिए करोड़ों के विकास कार्य की घोषणा करने वाले हैं, इनमें बैहर क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग अगर सामने आती है तो वह है बैहर को जिला बनाए जाने की मांग।
जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने की थी सीएम से मुलाकात
आपको बताये कि पिछले दिनों बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की गई थी तथा उस दौरान सीएम को बैहर क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टि से अवगत कराते हुए बैहर को जिला बनाए जाने की गुहार लगाई थी। आगामी चुनाव को देखते हुए शायद सीएम बैहर को जिला बनाने की घोषणा न कर दे ऐसी चर्चा बैहर क्षेत्र के लोगों में चल रही है। राजनीतिक रूप से यह भी माना जा रहा है कि यदि सीएम सिर्फ घोषणा ही कर देते हैं तो यह भी भाजपा के लिए संजीवनी साबित हो सकती हैं।
अभी कांग्रेस के पाले में हैं बैहर सीट
बालाघाट जिले की बात करें तो बैहर लांजी और कटंगी विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है और अनुभा मुंजारे द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ले लिए जाने के बाद बालाघाट सीट भी कांग्रेस के लिए मजबूत हो गई है और इस दृष्टि से परसवाड़ा सीट को भी कांग्रेस के ही पक्ष में बताया जा रहा है। ऐसे में भाजपा को बालाघाट में कांग्रेस की तरफ जा रही सीटों को बचाने राजनीतिक बिसात बिछाना ही पड़ेगा। जिस प्रकार से बैहर क्षेत्र से जानकारी आ रही है उसके अनुसार बैहर विधायक संजय सिंह उईके जनता के बीच काफी लोकप्रिय है और जनता उन्हें पसंद भी कर रही है। ऐसे में यदि भाजपा कुछ नया कर देती है तो उस सीट को अपने कब्जे में लेना भाजपा के लिए असंभव भी नहीं है।