बालाघाट। जिले के बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने बीती रात बैहर में मलाजखंड रोड़ पर स्थित मकान से चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए इस मकान की खिड़की की ग्रिल पल्ला तोड़कर नगद 6 लाख 70 हजार रुपए के अलावा सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर लिए है। यह चोरी उस समय हुई जब घर के रहवासी अपने घर के अंदर सो रहे थे। बैहर पुलिस ने योगेश कुमार पध्यानी द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
राइस मिल संचालक है पीडित...
चोरी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीडित योगेश कुमार कि ग्राम पिपरिया में राइस मील है। वह रोज की तरह अपने धंधे का हिसाब करके रात्रि करीब दो बजे करीब सो गए थे जिन्होंने अपने व्यवसाय का पैसा 6,70000 रूपए बालाघाट से लेकर आए थे और अपने कमरे के सामने वाले कमरे के बाएं तरफ अलमारी में रखे थे। दाहिने तरफ की अलमारी में उन्होंने अपनी पत्नी के सोने के जेवर 10 नग अंगूठी साधना सोने की चैन एक नाक सोने की चूड़ी अलमारी में रखे हुए थे। अलमारी में लाकर था। दरमियानी रात 3:00 बजे करीब योगेश कुमार की पत्नी रानी उठी जिसने कमरे का दरवाजा हिला कर देखा तो उस कमरे के का दरवाजा अंदर से बंद था किसी अज्ञात चोर के द्वारा दरवाजे को बंद कर दिया गया था तब योगेश कुमार अपनी पत्नी के साथ कमरे से बाहर आए देखे तो उनके छोटे भाई परख का कमरा भी अंदर से बंद था। जिसके बाद योगेश कुमार ने अपने मम्मी पापा चाचा चाची का आवाज देकर बुलाया और सामने के गेट से बाहर आया देखा कि जिस कमरे के अंदर से लाक लगा था उस कमरे की खिड़की की ग्रिल वह पल्ला टूटी हुई थी। चोरों ने इस खिड़की से अंदर घुस घर के अंदर दोनों अलमारी में रखे नगद 670000 रुपए और सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर लिए थे। योगेश कुमार पथयानी द्वारा की गई रिपोर्ट पर मैहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।