जिला कांग्रेस कमेटी ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बालाघाट।
विधानसभा निवार्चन के तहत बालाघाट जिले की छह विधानसभाओं में विगत 17 नवंबर को हुए मतदान में मतदाता महत्ती भूमिका निभा सके इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत जिले के शासकीय कर्मचारियों ने मतदान को लेकर खुब प्रचार-प्रसार के साथ ही मतदाताओं में जागरुकता लाने का कार्य किया है जिसके चलते ही बालाघाट जिले में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा है, लेकिन बड़ी संख्या में यहीं शासकीय कर्मचारी मतदान करने से चूक गए है। यह मामला कांग्रेस के पास आने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले बुधवार को अपर कलेक्टर ओपी सनोडिया को ज्ञापन सौंपकर डाक मतपत्र जारी करने में हुई अनियमितता का आरोप लगाकर इसकी जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
चार से पांच हजार कर्मचारी नहीं कर पाए मतदान
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि चुनाव के दौरान डाकमत पत्र के वितरण कार्य में बड़ी लापरवाही बरती गई है और जानबूझकर बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारियों को डाकमत पत्र जारी नहीं किए गए है। उन्होंने बताया कि करीब 320 अतिथि शिक्षक है जिन्हें डाकमत पत्र जारी नहीं करने से वे मतदान से वंचित रह गए है। इसी प्रकार बालाघाट मुख्यालय में नगर पालिका के ही करीब 40 कर्मचारी है जो भी मतदान नहीं कर पाए है। उन्होंने बताया कि जिले में 21 नवंबर तक 13 हजार 526 डाक मतपत्र जारी किए गए है। ऐसे में करीब चार से पांच हजार शासकीय कर्मचारी है जिन्हें डाक मतपत्र जारी नहीं किए जाने से मतदान करने का मौका ही नहीं मिला है।
साजिश के तहत किया गया ऐसा
बालाघाट विधानसभा प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता अनुभा मुंजारे ने सीधे तौर पर डाक मतपत्र वितरण कार्य में जानबूझकर साजिश के तहत गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस के पूर्व नपा उपाध्यक्ष जो कि सालों से चुनाव लड़ रहे है फिर उनका नाम मतदाता सूची से हटाकर उन्हें मतदान करने से वंचित रखा गया है। उन्होंने आरोप लगतो हुए कहा कि इस बार जानबूझकर शासकीय कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी न कर व बड़ी संख्या में कांग्रेसी विचारधारा के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब किए गए है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अपर कलेक्टर से चर्चा करने पर उनके द्वारा भी सही तरीके से जवाब नहीं दिया गया है जो कि अनुचित है। ऐसी स्थिति गुरुवार को आयोजित होने वाली बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी से इस विषय को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं इस संबंध में मीडिया के द्वारा अपर कलेक्टर से चर्चा किए जाने पर उन्होंने आचार संहिता लागू होने की बात कहकर इस संबंध में चर्चा किए जाने से मना किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस भीमसिंह फुलसूंघे, संतोष जैन, सुशील पालीवाल, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष तबरेज पटेल समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।