लालबर्राl शिक्षक के अभाव में नहीं हो रही गणित की पढ़ाई
लालबर्राl विकासखंड लालबर्रा अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक शाला जाम में गणित के शिक्षक के अभाव में विषय की पढ़ाई नहीं हो पा रही है आपको बता दें कि ग्राम जाम और आसपास के गांवों में निवासरत छात्राओं की पढ़ाई के लिए एकमात्र स्कूल है बावजूद गणित विषय के लिए यहां पर शिक्षक नहीं है प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय कन्या माध्यमिक शाला जाम में शिक्षिका प्रेमलता कटरे पदस्थ थी जिन्हें शैक्षणिक कार्य हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा 2016 में संलग्न किया गया था किंतु जिला कलेक्टर के आदेश के आधार पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी लालबर्रा द्वारा शिक्षिका प्रेमलता कटरे को 15 जून 2023 को उनकी मूल पदांकित शाला शासकीय कन्या माध्यमिक शाला जाम के लिए कार्यमुक्त किया गया किंतु संबंधित कर्मचारी द्वारा पदअंकित संस्था में कार्यभार ग्रहण न कर लगातार 14 जून और 15 जुलाई को चिकित्सा प्रमाण पत्र लगा दिया गया है जिससे छात्राओं की गणित विषय की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वही पालक और ग्रामीण जन शिक्षिका के द्वारा जल्द ही पदभार ग्रहण नहीं करने की दशा में छात्राओं के साथ जिला कलेक्टर से मिलकर समस्या के समाधान के लिए मामला संज्ञान में लाने की बात कहते हुए संबंध शिक्षिका पर उचित कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे इस संबंध में पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सहित वार्ड नंबर 18 के पंच देव राज ठकरेले ने प्रेस चर्चा में बताया कि गणित विषय का पद रिक्त नहीं होने के चलते दूसरे शिक्षक की पदस्थापना नहीं हो रही है जिस शिक्षिका की पदस्थापना स्कूल में है उनके द्वारा पदभार ग्रहण नहीं किया जाना समझ से परे है जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है जिसे गांव के ग्रामीण जन कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे l