बालाघाट। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भंडारखोह में स्वीषकृत शौचालय (जी-टायलेट) के निर्माण कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण कलेक्टसर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सचिव प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधान पाठक दीपक कुमार तुरकर को तत्काुल प्रभाव से निलं?बित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्या लय बीआरसी कार्यालय बालाघाट रखा गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक दिनांक 08 जून 2023 को कलेक्ट्रे टसभा कक्ष में आयोजित की गई थी । निर्माण कार्यों के समीक्षा के दौरान पाया गया कि बालाघाट विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भण्डारखोह संकुल शासकीय उमावि लिंगा में जी-टॉयलेट निर्माण कार्य के लिये वर्ष 2020-21 में 01 लाख 55 हजार रुपये की राशि एसएमसी को स्वीकृत की गई थी। लेकिन शासकीय प्राथमिक शाला भण्डारखोह में जी-टॉयलेट निमार्ण का कार्य अब तक अधूरा है। बार-बार निर्देशित किये जाने के बाद भी एसएमसी सचिव दीपक कुमार तुरकर प्राथमिक शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला भण्डारखोह द्वारा जी-टॉयलेट का कार्य पूर्ण नहीं किया जाना पाया गया।
इस प्रकार एसएमसी सचिव दीपक कुमार तुरकर प्राथमिक शिक्षक द्वारा निरंतर आदेश की अवहेलना किया जाना पाया गया है। शौचालय निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरते जाने एवं अनुशासनहीनता के लिए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये कलेक्टनर द्वारा प्राथमिक शिक्षक दीपक कुमार तुरकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट में रखा गया है। निलंबन अवधि में उन्हेें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।