बालाघाट। बिजली गुल होने से भारी परेशान हुए लोग
प्रभावित हुई पेयजल सप्लाई, बूंद बूंद को तरसे लोग
बालाघाट। वर्तमान समय में बिजली मानव जीवन के लिए कितनी आवश्यक हो गई है, सोमवार को सभी के समझ में आ गया। दरअसल सोमवार को शहर के भटेरा चौकी, बूढ़ी सहित अन्य क्षेत्रों में करीब साढ़े पांच घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान लोग बिना पानी के मछली की तरह तिलपते नजर आए। बिजली के बिना शहर में विकराल स्थिति नजर आई। बिजली बंद का असर बूढ़ी फिल्टर प्लांट इलाके में भी होने के कारण सुबह से नपा से सप्लाई किए जाने वाला पेयजल सप्लाई नहीं किया जा सका और लोगों को बूंद-बूंद पेयजल के लिए परेशान होते व भटकते देखा गया। अधिकांश लोगों ने केन वाला पानी लेकर अपनी जरूरतें पूरी की। वहीं कुछ इलाकों में लोगें गुंडी बर्तन लेकर कुंओं व सार्वजनिक हैंडपंपों की ओर रूख करते नजर आए।
सबसे अधिक परेशानी भीषण गर्मी की उमस उस पर पंखे-कूलर का सहारा भी नहीं मिलने से सामने आई। लेंटर वाले मकानों की भट्टी की तरह तपती छत व लपट मारती दीवारों के बीच आमजन पसीने से तरबरते नजर आए। कई परिवार जन बच्चों के रोने व परेशान करने पर उद्यानों व अन्य ठंडे स्थानों की ओर रूख करते देखे गए। वहीं शहर के जिला अस्पताल, गंदी बस्तियां जहां कोई साधन नहीं होने के कारण लोगों को बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर बिजली बंद रहने से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आया।
इसलिए बंद रखी गई बिजली
जानकारी के अनुसार बालाघाट शहर वितरण केन्द्र के अंतर्गत 33 केव्ही एवं 11 केव्ही के फीडरों का मेंटनेंस कार्य संपादित करने हेतू समय सुबह 08 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्युत प्रदान बंद रखा गया। इस कारण लोगों को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इनका कहना है
मेंटनेंस कार्य के कारण बिजली सप्लाई बंद रखी गई थी। इसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है। अन्य क्षेत्रों में बिजली गुल रखने संबंधी भी सूचना प्रसारित की जा चुकी ।
एस यादव, जेई बालाघाट टॉउन