बालाघाट। शराब दुकानों के अहाते बंद
बालाघाट। प्रदेश सरकार द्वारा शराब दुकानों में लगाए गए अहाते बंद करने का ऐलान किया गया था जिसके परिपालन में 1 अप्रैल से शराब दुकानों में लगे अहाते बंद कर दिए गए हैं। नगर मुख्यालय में जितने भी शराब दुकान संचालित है उन सभी में अहाते लगे हुए थे वे शनिवार को बंद कर दिए गए जिसके कारण शराब दुकानों में सन्नाटा नजर आया। शराब दुकान में रोजाना जहां लोगों की भीड़ नजर आती थी, उन दुकानों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। कुछ दुकानों में तो सिर्फ शराब विक्रय करने वाले ही दिखे। सरकार के इस निर्णय से पहले दिन तो काफी प्रभाव दिखाई दे रहा है यह कुछ दिनों में ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा कि सरकार के इस निर्णय से शराब विक्रय पर कितना प्रभाव पड़ेगा।
बहुत कम हुई शराब की बिक्री
शहर के चाहे कोई भी शराब दुकान हो जिनमें अहाते लगे हुए हैं, उन सभी शराब दुकानों में लोगों की काफी भीड़ हुआ करते थी लेकिन शनिवार को उन सभी शराब दुकानों में लोगों की बहुत कम मौजूदगी रही। यह कहे की इक्का-दुक्का लोग ही दिखे। जब इस बारे में शराब दुकान के कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि शराब के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन अहाते बंद होने से शराब की बिक्री बहुत कम हुई है। सुबह से दोपहर तक बहुत कम लोग शराब दुकान में पहुंचे।
राजस्व पर पड़ेगा असर
शराब दुकान में शराब विक्रय कम होने से इसका असर राजस्व पर पडऩे से नकारा नहीं जा सकता है। शराब जितना विक्रय होता है उतना ही ज्यादा राजस्व शासन को प्राप्त होता है। शराब विक्रम होना कम होगा तो ठेकेदार उस शराब दुकान को लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे।
कुछ लोगों ने जताई नाराजगी
शराब दुकानों में लगने वाले अहाते बंद होने से एक ओर जहां लोगों द्वारा सरकार के इस निर्णय को अच्छा बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगो द्वारा इसे गलत निर्णय बताया जा रहा है। शराब की दुकान पहुंचे कुछ लोगों द्वारा अहाते बंद किए जाने के निर्णय पर नाराजगी जताई। उन लोगों का कहना था कि जिसको शराब पीना है वे तो पियेंगे ही लेकिन इससे लोगों को परेशानी होगी।
क्या रेस्टोरेंट ढाबो पर भी होगी कार्यवाही
पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में कहा गया था रेस्टोरेंट और ढाबो में शराब पीने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। अहाते बंद होने के बाद रेस्टोरेंट और ढाबो में शराब पीने का दौर शुरू हो जाएगा तथा इसमें कुछ बढ़ोतरी होगी। उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे रेस्टोरेंट और ढाबों पर कार्यवाही किए जाने की बात कही गई थी, वही ऐसी कोई भी दुकान जहां शराब पीते हुए लोग नजर आएंगे उन पर भी कार्यवाही किए जाने की बात कही गई थी। ऐसे में शराब पीने वालों के सामने नई समस्या खड़ी हो जाएगी कि आखिर वे कहां शराब पिएंगे।