बालाघाट। जयहिंद टॉकीज से सुभाष चौक तक के मार्ग को अति व्यस्ततम मार्ग में गिना जाता है क्योंकि यहां व्यापारियों के वाहन खड़े रहते हैं उन वाहनों से सामान उतारना या लोड करने का क्रम जारी रहता है, जिसके कारण आवागमन बाधित होते रहता है। इसी मार्ग पर चलने वाले मालवाहक वाहन से शनिवार की शाम को एक बच्चा टकराया जिससे वह चोटिल हुआ यह कहे कि यह बालक बाल-बाल बचा। घटना की जानकारी लगते ही उस बच्चे के अभिभावक सहित कुछ व्यापारी मौका स्थल पर पहुंचे तथा सुभाष चौक से जयहिंद टाकीज चौक तक सड़क में खड़े होने वाले बड़े वाहनों को लेकर कड़ा विरोध प्रकट किया। यह जानकारी लगते ही यातायात पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद भी पहुंचे थे जिनके द्वारा व्यापारियों की बातों को सुन इस पर विचार विमर्श कर समाधान निकालने की बात कही गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धमान मोबाइल सुभाष चौक निवासी नितेश जैन का पुत्र सोनित जैन साइकिल चला रहा था उसी दौरान वह मालवाहक वाहन से टकरा गया, इस दौरान बच्चे को घुटने में हल्की चोट आई है। बच्चे के पिता एवं व्यापारी नितेश जैन ने बताया कि यातायात विभाग को यहां की समस्या के बारे में कई बार बताया जा चुका है लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला जाता। व्यापारियों के साथ भेदभाव किया जाता है छोटे व्यापारियों का चालान काटा जाता है लेकिन बड़े व्यापारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, जिसके चलते इस रोड पर वाहनों को खड़ा करने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसका समाधान नहीं निकाला गया तो भविष्य में और भी कोई घटना घटित हो सकती है स्थानीय प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान यथाशीघ्र निकाला जाना चाहिए।