बालाघाट। तीन माह पहले एक नाबालिक ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी द्वारा अन्य लडक़ी से संबंध हो जाने से व्यथित होकर वैनगंगा नदी के रेलवे पुल से कूद कर आत्महत्या की थी। मृतिका योगिता पिता सुरेंद्र तुरकर ग्राम थानेगांव थाना वारासिवनी निवासी है। जिसे आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में युवक योगेंद्र पिता उरकुड़ चौहान उम्र 27 वर्ष ग्राम बुधाटोला थाना वारासिवनी में निवासी के विरुद्ध धारा 305 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। यह युवक मंडला में एमआर है। जिसका डेढ़ वर्ष पहले से इस लडक़ी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने मामले में विवेचना कर आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया है।
नीट की तैयारी कर रही थी मृतिका
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगिता तुरकर अपनी चचेरी बहन के साथ गोंदिया रोड बालाघाट में किराए से कमरा लेकर नीट की तैयारी कर रही थी। जिसकी चचेरी बहन प्रतिदिन गोंदिया पढऩे जाती थी। 20 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे योगिता की चचेरी बहन गोंदिया चली गई थी। उस समय योगिता अपने कमरे में ही थी। जिसके जाने के बाद 4 बजे करीब योगिता अपने रूम से निकलकर सीधे वैनगंगा नदी रेलवे पुल के ऊपर गर्रा तरफ से पहुंची। उस समय रेलवे पुल के नीचे नदी में कुछ लोग नहा रहे थे। तभी इस लडक़ी ने देखते-देखते ही नदी में छलांग लगा दी। जो रेलवे पुल से नदी में पानी में ही गिरी। इस लडक़ी को पुल से छलांग लगाते देख वहा नहाने वाले भाग खड़े हुए। जब यह लोग कुछ देर बाद पहुंचे तब तक इस लडक़ी की मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक प्रकाश वास्कले, उपनिरीक्षक दीप सिंह परमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उस समय इस लडक़ी की पहचान नहीं हो पाई थी।
मामला बना था संदिग्ध किया खुलासा
जिसकी लाश मौके से उठाकर जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रख दिए गए थे। इधर रात्रि 8 बजे करीब जब योगिता की चचेरी बहन कमरा पहुंची उस समय योगिता कमरे में दिखाई नहीं दी। इसका मोबाइल भी रूम में ही था। तब इस लडक़ी ने योगिता की पास पड़ोस में खोजबीन की किन्तु योगिता के नहीं मिलने पर उसने परिवार वालों को खबर की थी। इधर एक लडक़ी के रेलवे पुल से कूदने की खबर सोशल मीडिया में फैल चुकी थी। खबर मिलते ही 21 अप्रैल को सुबह योगिता के परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे और कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर योगिता की शिनाख्त करवायी सुरेंद्र तुरकर ने मृतिका की पहचान अपनी बेटी योगिता तुरकर के नाम से की। इस लडक़ी ने किस वजह से रेलवे पुल से खुद कर आत्महत्या की यह स्पष्ट नहीं हो पाया था। 
डेढ़ वर्ष पहले मृतिका की आरोपी युवक से हुई थी पहचान
किंतु मर्ग जांच दौरान यह पाया गया कि डेढ़ वर्ष पहले योगिता और योगेंद्र चौहान की जान पहचान एक वैवाहिक कार्यक्रम में हुई थी। बताया गया है कि योगेंद्र चौहान, योगिता तुरकर के पिता के मामा पक्ष के रिश्तेदारी से है जो योगिता का रिश्ते में चाचा लगता था और वह मंडला में एमआर सिप कर रहा था। वैवाहिक कार्यक्रम में मिलने के बाद योगिता तुरकर और योगेंद्र चौहान दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे। इस प्रेम संबंध के चलते योगेंद्र चौहान के अन्य लडक़ी से प्रेम संबंध बन गए। योगेंद्र चौहान ने योगिता से बात करना बंद कर दिया था। इस संबंध में जब योगिता तुरकर को मालूम हुआ तब उसने आत्महत्या करने का निर्णय ले लिया और उसने 20 अप्रैल को 5.30 बजे करीब वैनगंगा नदी के रेलवे पुल से कुदकर आत्महत्या कर ली। 
आरोपी युवक बताया गया है फरार
उप निरीक्षक दीपसिंह परमार ने मर्ग जांच उपरांत योगिता तुरकर को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में योगेंद्र चौहान पिता उरकुड़ चौहान 27 वर्ष ग्राम बुधाटोला थाना वारासिवनी निवासी के विरुद्ध धारा 305 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है। अपराध दर्ज होने की खबर मिलते ही यह आरोपी फरार बताया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।