बालाघाट। कॉलेज के छात्रों में फिर उपजा आक्रोश
बालाघाट। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा छात्र- छात्राओं के परीक्षा परिणाम लगातार गलत जारी किए जा रहे हैं जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में यूनिवर्सिटी के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है। पिछले दिनों बीए बीएससी और बीकॉम फस्र्ट ईयर के विद्यार्थियों का छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जारी किए गए इस परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थी फेल बताये जा रहे हैं। वहीं कई विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम त्रुटिपूर्ण दिखा रहा है। जिसको लेकर विद्यार्थी खासे नाराज हैं। इसी के विरोध स्वरूप जिले के विभिन्न कालेजो के बच्चे मंगलवार को पीजी कालेज पहुचे। जहां विघार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जारी किए गए रिजल्ट पर आक्रोश व्यक्त किया व कालेज गेट में तालाबंदी कर जमकर हंगामा मचाया। विद्यार्थियों का आरोप है कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में ज्यादातर विद्यार्थी फेल हो गए हैं वहीं विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व की तरह रवैया अपनाया जा रहा है।
प्राचार्य ने छात्रों के आवेदन लेकर कराया गुस्सा शांत
विद्यार्थियों के बढ़ते जा रहे आक्रोश को देखते हुए प्राचार्य गोविंद सिरसाटे ने तुरंत कॉलेज गेट का ताला खुलवाया और विद्यार्थियों से मुलाकात कर तुरंत एक कमेटी बनाकर बच्चों के आवेदन स्वीकार कर उनकी समस्या का निदान करने की बात कही, तब कहीं जाकर बच्चों का गुस्सा शांत हुआ ।
मार्कशीट का पुन: किया जाए मूल्यांकन
विद्यार्थियों का कहना कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के पोर्टल में परीक्षा परिणाम नहीं दिख रहा है, जब भी दिखता है बार-बार परीक्षा परिणाम परिवर्तित किया जा रहा है। किसी विद्यार्थी को कभी पास तो कभी फेल दिखाया जा रहा है तो कभी उसी बच्चे को पूरक दिखाया जा रहा है। सीसी के अंक भी लगातार परिवर्तित किए जा रहे हैं कुछ छात्रों को बहुत कम अंक दिए गए हैं तो कई छात्रों को एक अंक भी नहीं मिला है। इसके अलावा छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा सभी बच्चों को परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है कुछ बच्चों का परीक्षा परिणाम आया है तो कुछ परीक्षा कुछ बच्चों का परीक्षा परिणाम अब तक नहीं आया है, जो परीक्षा परिणाम आया है उसमें किसी को पास किया गया है तो किसी को फेल कर दिया गया है तो किसी के अंक ही नहीं दिखा रहे हैं। हम चाहते हैं जो बच्चे फेल हुए हैं उन बच्चों की मार्कशीट का पुन: मूल्यांकन किया जाए और संतोषजनक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए।
ये है छात्रों की मांगे
विघार्थियों नें छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग पर गलत परीक्षा परिणाम जारी करने का आरोप लगाते हुए परीक्षा परिणाम में हुई गलती का पता लगाने, उत्तर पुस्तिकाओ को रीचेक करने, दिए गए अंको की रिटोटलिंग कर उसमें सुधार कर नया परीक्षा परिणाम जारी करने, यथाशीघ्र रिजल्ट सुधार कर दिए जाने, उनकी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की विश्वविद्यालय से गुहार लगाई हैं ।