वारासिवनी। विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र जमा करने के पॉचवें दिन वारासिवनी-खैरलॉजी विधानसभा क्षेत्र के लिए एकमात्र नामांकन पत्र कांग्रेस से विवेक विक्की पटेल द्वारा जमा किया गया। श्री पटेल द्वारा मुहूर्त का नामांकन पत्र जमा किया गया हैं, वह 30 अक्टूबर को अपने साथियों के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद एक और नामांकन पत्र जमा करेगे। उल्लेखनीय हैं कि विवेक विक्की पटेल चौथे दिन भी नामांकन पत्र जमा करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुॅचे थे। लेकिन नामांकन पत्र अधूरा भरा होने के कारण उनके द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया था और फिर गुुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुॅच कर नामांकन पत्र जमा किया गया हैं।
हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ पहुॅचे थे मनोज लिल्हारे
वहीं दूसरी ओर भाजपा के बागी प्रत्याशी के रुप में ग्राम पंचायत डोंगरमाली के सरपंच मनोज लिल्हारे गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने के लिए वारासिवनी आए थे। इस दौरान उनके द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई, जो कालेज चौक से रामपायली चौक, गोलीबार चौक, आंबेडकर चौक, नेहरु चौक, जय स्तम्भ चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने पहुॅची थी। इस रैली में ग्रामीण क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता मनोज लिल्हारे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के साथ जब वह एसडीएम कार्यालय पहुॅचे, तो उनके नामांकन पत्र में कुछ कमियों के कारण वह उसे पूर्ण करवाने के लिए नोटरी व अन्य कर्मचारियों के पास चले गए। इस बीच नामांकन पत्र जमा करने का समय 3 बजे समाप्त हो जाने से वह अपना नामांकन पत्र जमा नहीं कर पाए।
सिर्फ 2 नामांकन पत्र जमा हुए हंै गुरुवार तक
अब तक वारासिवनी-खैरलॉजी विधानसभा क्षेत्र के लिए सिर्फ 2 नामांकन पत्र जमा हुए हैं, जिसमें पहला नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल व दूसरा नामांकन पत्र कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल का हैं। अब नामांकन पत्र जमा करने के लिए सिर्फ 2 दिन क्रमश: शुक्रवार 27 अक्टूबर व 30 अक्टूबर ही शेष रह गये हैं। देखना यह हैं कि अब कौन-कौन से दल से व निर्दलीय रुप में कौन-कौन नामांकन पत्र जमा करता हैं?