बालाघाट। पूर्व सासद कंकर मुंजारे ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले में आगमन को लेकर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने तंज कसते हुए शनिवार को अपने निवास में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट आगमन को लेकर विरोधाभास जताया तो वही उन्होंने नगर की चरमराई हुई जल नल जल व्यवस्था, महाकाल लोक उज्जैन में प्रतिमाओं के खंडन, लाडली बहना योजना, महिला पहलवानों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों मे पर विफल बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया है तो वहीं उन्होंने स्थानीय व प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता से सड़क पर उतरने की अपील की है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व जिले की जनता से कई तरह के वादे किए लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है। करीब 12 वर्षों पूर्व मुलना स्टेडियम में स्विमिंग पूल बनाने की घोषणा की थी भूमि पूजन किया था। वह घोषणा उनकी अब तक पूरी नहीं हो पाई इसके अलावा पिछले दिनों परसवाड़ा में भी करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया है लेकिन कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। इसके अलावा इसके पूर्व ऐसी कई घोषणाएं हैं जो आज तक सिर्फ घोषणा ही बनकर रह गई है। प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है हर दो-तीन दिन में कर्ज लिया जा रहा है इधर सरकार कर्ज में चल रही है और उधर लाडली बहना योजना चला रही है।
महिला पहलवानों को न्याय दिलाने धरना आंदोलन करेंगे
महिला रेसलर्स द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए श्री मुंजारे ने बताया कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन महिला पहलवानों को सड़कों पर घसीटा गया उनके साथ बर्बरता की गई है यह लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं लेकिन अपराधी को बचाते हैं। कई खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट है उन्होंने ओलंपिक में मेडल हासिल किए हैं देश-विदेश में भारत का नाम ऊंचा किया है उन्हें हटाने का काम किया जा रहा है और जो अपराधी है उसे पकड़ा नहीं जा रहा है मोदी सरकार उसे बचा रही है। सभी स्थानीय खिलाडिय़ों और जागरूक लोगों को एक साथ एक मंच पर आना चाहिए हम इसके लिए धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करेंगे सभी खिलाडिय़ों और लोगों को एक मंच पर लाकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
महाकाल लोक निर्माण में घोटाले के लिए शिवराज जिम्मेदार
उन्होंने उज्जैन महाकाल लोक में पिछले दिनों हुई प्रतिमा खंडन वाले मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि महाकाल लोक निर्माण में घोटाला हुआ है यदि उसकी ठीक से जांच हो गई तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बचना मुश्किल है। क्योकी इन्होंने भगवान के नाम पर भ्रष्टाचार किया है, इस मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।