कटंगी। जीरो हनुमान मंदिर में लगा मकर संक्रांति मेला
कटंगी। आस्था, उमंग और उत्साह का पर्व मकर संक्रांति पूरे क्षेत्र में बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। वहीं प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कटंगी क्षेत्र के अंतिम छोर पर जीरो (कुड़वा) हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति मेले का आयोजन किया गया। मेले में क्षेत्र के अलावा महाराष्ट्र राज्य से भी धर्म प्रेमी पहुंचे। जिन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर में सुबह श्री श्री 1008 लंगड बाबा के द्वारा चोला चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की गई। 14 जनवरी की रात्रि से ही मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का क्रम जारी हो गया था पहले दिन संकीर्तन हुआ। वहीं 15 जनवरी की सुबह चोला अर्पित किया गया। वहीं दोपहर में दहीकाला का आयोजन हुआ और इसके बाद देर रात तक भजन संध्या का आयोजन हुआ। राम-नाम की गुंज से पूरा मंदिर परिसर और पठार अंचल सराबोर हो गया। मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गौरव सिंह पारधी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने राम भक्त हनुमान और भगवान भोलेनाथ का पूजन किया। विधायक गौरव सिंह पारधी का श्री श्री 1008 लंगड़ बाबा, पत्रकार सौरभ पींचा ने गमछा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
गौरतलब हो कि हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति में महाप्रसादी का आयोजन करवाया गया। करीब 3 हजार धर्म प्रेमियों ने मंदिर पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। खास बात यह है कि मंदिर में महाप्रसाद का वितरण करने के लिए किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लिया जाता है बल्कि यहां स्वेच्छा से धर्मप्रेमी एक मु_ी अनाज देकर महाप्रसाद बनाने में अपना सहयोग देते है। वहीं अनाज के साथ ही कुछ लोग श्रमदान करते है। जिससे मंदिर में महाप्रसाद का वितरण होता है। श्रीश्री 1008 लगड़बाबा का कहना है कि यह धर्म का काम है और इस काम में श्रमदान सबसे बड़ा दान है। बीते कई सालों से श्रमदान से ही मेले में आने वाले भक्तों को महाप्रसाद वितरण की जा रही है।