सिवनघाट, घोटी, गुनई, थानेगांव सिहराटोला कार्यक्रम मे शामिल हुये विधायक जायसवाल
वारासिवनी/बालाघाट। एक दिन मे ग्राम सिवनघाट, घोटी, गुनई, थानेगांव सिहराटोला के कार्यक्रम मे विधायक प्रदीप जायसवाल अध्यक्ष खनिज विकास निगम शामिल हुये। जंहा उन्होने भक्तो से सीधा संवाद कर धर्म संबधी विचार भी प्रभावी शैली मे व्यक्त किये।
गा्रम सिवनघाट मे श्री विष्णु पुराण मे विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा की ईश्वर को दुख मे ही नही अपितू सुख मे भी याद करना चाहिये। इस तरह के सत्संग मे शामिल होकर हम जंहा अपने तनाव को भूल जाते है। वही हम ईश्वर को धन्यवाद भी ज्ञापित कर पुन उनके आर्शीवाद को प्राप्त करते है। व्यासपीठ को नमन करने के बाद उन्होने आचार्य पं श्री राधाक्रष्ण जी महाराज चित्रकुट धाम का आर्शीवाद भी पा्रप्त किया। साथ ही हवन कार्य मे टीम सहित शामिल होकर महाप्रसाद भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर सर्वश्री नरेन्द्र पटले,दशरथ ठाकरे, राहुल पटले, संगठन मंत्री संतोष आडे, किसान नेता सुभाष पारधी आदि भी साथ रहे।
गा्रम घोटी मे बेहद उत्साह के साथ विधायक निधि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन लागत 12 लाख रूपये का भूमीपूजन कार्य गाजे बाजे, पटाखो के शोर के बीच संपन्न हुआ। गुडडा भैया को ग्रामीणो ने गा्रम की सीमा से पुरे गा्रम का भ्रमण करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल तक लाने का कार्य किया। इस दौरान गुडडा भैया ने कहा कि ज्यादा विकास कार्य कराने के बाद अब दूसरे नेता लोग उनकी टांग खिचने का असफल प्रयास कर रहे है। उनकी खीज स्पष्ट नजर आती है। अब राजनिती मे भी कापंटीशन हो गया है। फिर भी हम अनेको विकास कार्य कराने के बाद अब प्राथमिकता के साथ घोटी डोंगरमाली सडक को लाने का कार्य कर रहे है। अभी कुछ दिनो बाद जो बजट आ रहा है। उसमे भी क्षेत्र को बडी उपलब्धि हासिल होगी ही। आज हमारे विकास कार्य डोंगरमाली से लेकर खैरलांजी और वारासिवनी तक नजर ही नजर आते है। हमने जनता के विश्वास को बनाये रखने के लिये ईमानदारी से मेहनत की है। दूसरी ओर पूजनीय माताजी स्व श्रीमती यशवंती खजरे और पूजनीय पिताजी स्व श्री बुद्वूलाल जी खजरे की पूण्य स्म्रति मे राजेश खजरे द्वारा निर्मित शिव मंदिर की सराहना करते हुये उन्होेने कहा कि धर्म के इस तरह के कार्य हमारे आगे के रास्ते को सरल बनाते है। गा्रम घोटी की एक एक समस्या के समाधान के प्रयास के इस अवसर पर विशेष रूप से सर्वश्री डा दशरथ कावडे,युवराज भाई,सरपंच नरेन्द्र ठकरेले, पूर्व सरपंच देवाजी पंचेश्वर, राजेश खजरे आदि सक्रिय भी रहे।
.गा्रम गुनई मे महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित पुरे गा्रम के भंडारे मे गुडडा भैया शामिल हुये। जंहा उन्होने ग्रामीणो के अपार समुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि भोलेबाबा का आर्शीवाद आप व आपके परिवार को सदैव मिलता रहे। विधायक का काम होता है कि वह जनता के विश्वास को बनाये रखे। जब तक हम पानी की टंकी से कनेक्शन नही लेगे तब तक हमारे नल मे पानी नही आयेगा। और विकास की टंकी भोपाल मे है। हमने अपने टेक्टर को खडा करने की बजाय प्रदेश सरकार को समर्थन देकर विकास का सहयोग लिया है। और आपके गा्रम सहित सभी जगह यह विकास प्रत्यक्ष मे दिख भी रहा है। इस वाक्य के बाद लंबे समय तक ग्रामीणो के अपार समुदाय ने करतल ध्वनि की गूंज से जिस तरह समर्थन किया वह अपनत्व को प्रदर्शित करने के लिये पर्याप्त के रूप मे देखी गयी। इस अवसर पर गुनई गा्रम मे सर्वश्री लालचंद बिनरवार पूर्व सरपंच, श्रीमती परमेश्वरी बिरनवार सरपंच, रूपलाल मसखरे, लखनलाल जी, अनिल मसकरे, नत्थूलाल नगपुरे पूर्व सरपंच, रामदयाल दमाहे, कन्नूलाल लिल्हारे आदि सक्रिय भी देखे गये। इसी तरह गुडडा भैया थानेगांव के सिहराटोला मे राजा भोज जंयति पर संगीतमय भागवत कथा मे भी शामिल हुये।