लालबर्रा। विधायक गौरीशंकर बिसेन पर गुस्सा निकालते हुए व्यापारियों ने किया लालबर्रा बंद..
लालबर्रा। सोमवार को लालबर्रा का व्यापार पूरी तरह से बंद रहा, सुबह से ही दुकानों में शटर बंद देखे गए। नगर के व्यापारियों ने स्थानीय विधायक गौरीशंकर बिसेन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पूरा लालबर्राबंद करवा दिया इनके समर्थन में कई सामाजिक संगठन राजनैतिक दल और स्थानीय जनों का समर्थन प्राप्त हुआ है आपको बता दे कि धरना स्थल से व्यापारियों द्वारा नगर मुख्यालय में रैली निकालकर गौरी भाऊ के खिलाफ नारेबाजी भी की गई वही कुछ भाजपा समर्थकों ने इन्हें समर्थन ना देते हुए अपनी अपनी दुकानें खुली रखी जिनकी व्यापार संगठन द्वारा निंदा की गई है। व्यापारियों का सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आज 42 दिन था उन्होंने बताया कि उनकी दुकानें तोड़कर उन्हें सड़क पर ला दिया गया है और वादा करने के बाद भी स्थानीय विधायक द्वारा उन्हें दुकान बनाकर नहीं दी गई है, जिसके आक्रोश में सारे व्यापारी एक होकर लालबर्रा बंद का आयोजन किया है जिसमें सभी लोगों का उन्हें समर्थन प्राप्त हुआ है कुछ ही लोग जो गौरी भाउ से जुड़े हुए हैं उन्होंने जानबूझकर अपने-अपने प्रतिष्ठान खुले रखे हैं हालांकि व्यापारी हित में उनका असहयोग भविष्य में उनके लिए सहयोग में नहीं बदल सकता जिन व्यापारियों ने आज के बंद में सहयोग नहीं किया है उन्हें व्यापारी संगठन कभी भी सहयोग नहीं करेगा।