वारासिवनी। शिक्षक समाज का दर्पण
वारासिवनी। शिक्षक समाज का दर्पण होता है।शिक्षकों का हमारे जीवन मे बहुत महत्व होता है।गुरुओं से हमे माता-पिता के बाद शिक्षा ग्रहण करने की दिशा में संस्कारवान शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा भी प्राप्त होती है। वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक प्रदीप जायसवाल ने विधायक कार्यालय परिसर में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक प्रदीप जायसवाल ने सभी शिक्षकों का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
भारतीय संस्कृति में शिक्षकों का श्रेष्ठ महत्व है- जायसवाल
विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि बहुत से शिक्षक अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित होते है।उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान वही होता है।जब उनके पढ़ाये हुए बच्चे भले ही बड़ी उचाईयो पर ना पहुँचे।परंतु उन सभी बच्चो का अपने शिक्षक के प्रति आज भी उतना ही मान सम्मान बरकार रहे जितना विद्यालय के दिन में होता था।छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके, सरकार द्वारा प्रदेश के हर स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।