बालाघाट। अघोषित बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
बालाघाट। जिले के आदिवासी अंचलों में इन दिनों बिजली कटौती से आदिवासी ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे हैं वही लगातार कई महीनों से अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्राम मोहगांव के ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि बिजली कटौती से आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ किसानों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं जिससे कहीं ना कहीं उनकी आर्थिक व्यवस्था पर इसका असर देखने को मिलेगा।
वही ज्ञापन के माध्यम से मोहगांव निवासी ग्रामीणों के द्वारा कहा गया है कि बिजली विभाग के अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र में काफी रोष व्याप्त है बिजली विभाग जल्द से जल्द बिजली कटौती को बंद करें जिससे कि पूर्व में प्री मानसून मेंटेनेंस होने पर भी लगातार अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही थी जिसे क्षेत्रों के किसान, व्यापारी, छात्र-छात्राओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने विद्युत विभाग से गुहार लगाते हुए उक्त मामले में जल्द से जल्द निराकरण कर अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द विद्युत विभाग अघोषित बिजली कटौती को बंद नहीं किया जाता है तो आगामी दिवस में मोहगांव सहित क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी विद्युत विभाग व प्रशासन की होगी।