वारासिवनी। गांधी विद्या मंदिर के रिकार्ड रुम में अज्ञात तत्वों ने लगाई आग
वारासिवनी। शहर की निजी शिक्षण संस्था गांधी विद्या मंदिर के रिकॉर्ड रूम में बीती रात्रि अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी। जिससे वहाँ रखे रिकॉर्ड पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इस आगजनी के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही हैं। स्कूल में हुई आगजनी की घटना का पता स्कूल प्रबंधन को रविवार की सुबह तब लगा, जब विद्यालय का भृत्य सुबह स्कूल पहुंचा, जिसके बाद उसने विद्यालय के संचालक अवनीश श्रीवास्तव को घटना की जानकारी दी।
सारे रिकॉर्ड हो गए जलकर खाक
घटना की सूचना के बाद स्कूल पहुॅचे स्कूल संचालक अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा हैं, जिसके लिए रविवार की सुबह विद्यालय का भृत्य स्कूल पहुॅचा और गेट खोलकर स्कूल के अंदर गया। तो उसने स्कूल के रिकॉर्ड रूम का दरवाजा खुला देखा, जब उसने अंदर झाँक कर देखा, तो वहाँ स्कूल के ब'चों के दस्तावेज जले पड़े थे और उनमें से आग की लपटें निकल रही थी।
इस घटना की सूचना भृत्य द्वारा मुझे दी गई। तब मैं तत्काल स्कूल पहुॅचा और जब रूम में जाकर देखा, तो रुम में सारे रिकॉर्ड जले पड़े थे और आग जल रही थी। जिस पर मैंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब पुलिस ने मौके पर पहॅुच कर मौका मुआवना किया और जल रही आग को बुझाया।
सारे दस्तावेज जलकर हो गए खाक...
स्कूल संचालक अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके विद्यालय में के जी वन से लेकर कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई करवाई जाती हैं। इस रिकॉर्ड रूम में वर्ष 1982 से लेकर अब तक के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के दस्तावेज, टी सी, प्रवेश पंजी सहित स्कूल के अन्य रिकॉर्ड रखे हुए थे। जो करीब ढ़ाई से 3 क्विंटल थे, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के साथ ही आग की वजह से स्कूल के फर्नीचर के साथ कम्प्यूटर उपकरण भी जलकर खाक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के रास्ते को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा हैं, उन लोगों के साथ कुछ दिनों पूर्व विवाद भी हुआ था।
स्कूल के पीछे का गेट तोड़ कर लगाई आग ....
उन्होंने बताया कि दस्तावेजों में आग लगाने वाला शख्स स्कूल के पिछले हिस्से के दरवाजे का ताला तोड़ अंदर स्कूल परिसर में आया और फिर उसने स्कूल के रिकॉर्ड रुम का ताला तोड़ कर दस्तावेजों में आग लगाई हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगा हैं, लेकिन उसके उपकरण खराब होने की वजह से वह कुछ दिनों से बंद पड़े हैं।
अज्ञात तत्वों ने देर रात्रि लगाई आग, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक ...
स्कूल संचालक श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगाने वाले तत्व ने देर रात्रि में आग लगाई होंगी, इसी वजह से आसपास के लोगों को स्कूल में आग लगे होने की जानकारी नहीं लगा पाई।
पुलिस कर रही घटना की जाँच...
स्कूल में हुई आगजनी की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुॅची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की बारीकी से जाँच कर रही हैं। वहीं अज्ञात तत्वों द्वारा शिक्षा के मंदिर में लगाई गई आग से विद्यालय में पढऩे वाले ब'चों के सारे दस्तावेज जल जाने से आगामी समय में होने वाली परीक्षाओं पर भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।