बालाघाट। नगर मुख्यालय में विगत 3 दिनों से सफाई कर्मचारियों के द्वारा अपनी लंबित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं, जैसे कि नगर मुख्यालय की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जहां तहां कचरे का ढेर ही देखने को मिल रहा है, जिससे परेशान होकर वार्ड वासी स्वयं ही वार्ड में सफाई करते हुए देखने को मिले हैं।
वेतन नहीं मिलने से हो रही आर्थिक परेशानी
मामले को लेकर सफाई कर्मचारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी में बताया कि उन्हें लगभग 3 से 4 माह का वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर परिवार की भी हालत बद से बदतर हो गई है जिस पर कर्मचारियों ने नगरपालिका व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है।
मिलता है सिर्फ  आश्वासन
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि नगरपालिका में वेतन सहित अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष से चर्चा की गई लेकिन सिर्फ उनके द्वारा आश्वासन पर आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण नहीं हुआ है, जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के चलते आज ऐसी नौबत आन पड़ी है कि घर में विभिन्न परेशानी खड़ी हो गई है जिससे निकल पाना अब मुश्किल हो गया है अगर जल्द से जल्द वेतन नहीं मिलता है तो उनके सामने भारी दिक्कत खड़ी हो जाएगी।
आवेदन निवेदन का नहीं हुआ असर
नगरपालिका व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर नगर पालिका में आवेदन निवेदन किया जा रहा है लेकिन जनप्रतिनिधियों पर आवेदन निवेदन का कोई असर नहीं हुआ जो समस्या पहले थी वह भी आज जस की तस बनी हुई है जिसका निवारण अभी तक नहीं हुआ है, और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
16 सूत्रीय मांगों को लेकर डटे कर्मचारी
 बता दें कि कर्मचारियों के द्वारा वेतन सहित अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर डटे हुए हैं जहां पर उनका कहना है कि इस बार आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए जब तक परिणाम नहीं मिलेगा वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए, बता दें कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से नगर मुख्यालय में जहां-तहां कचरे का ढेर गंदगी का आलम बना हुआ है अगर जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त नहीं होती है तो ज्यादा देर नहीं लगेगी जब बालाघाट स्वच्छता में नहीं गंदगी में नंबर वन होगा।