नाली का प्रस्ताव बनने के बाद भी अब तक नहीं बन पाई नाली

बालाघाट। नगर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाने का दावा करने वाली नगरपालिका पक्की नाली तक का निर्माण नहीं कर पा रही है जिसके चलते जगह-जगह जल जमाव देखा जा रहा है वहीं कई वार्डों में नालियों का निर्माण न होने के चलते बरसात के दिनों में बहने वाला गंदा पानी सड़कों से होता हुआ लोगों के घरों में घुस रहा है जिसके चलते गंदगी जहां तहां नजर आ रही है। ताजा मामला वार्ड नंबर 1 शेषनाग मंदिर का है जहां पर 15 वर्षों से नाली का निर्माण न होने के कारण गंदा पानी सड़कों में आ रहा है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी और दुर्गंध का सामना करना पड़ेगा। वार्ड वासियों ने बताया कि नाली के लिए प्रस्ताव भी बनाया गया है उसके बाद भी नाली अब तक नहीं बन पाई है शीघ्र ही नाली नहीं बनाई गई और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
15 वर्षों से करना है पक्की नाली की मांग - रमेश खरोले
वार्डवासी रमेश खरोले ने बताया कि वार्ड नंबर 1 शेषनाग मंदिर का क्षेत्र है यहां पर पक्की नाली का निर्माण न होने के कारण नाली का पानी सड़कों में आ रहा है जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है और बरसात के दिनों में पानी घूटने पर हो जाता है। 15 वर्षों से नाली का निर्माण नहीं हो पाया है अब समस्या यह आ रही है कि आए दिन सांप जीव जंतु निकलकर आते हैं। पानी इतना बदबू मारता है कि रहना मुश्किल हो जाता है। नगर पालिका के कर्मचारी आते तो हैं लेकिन साफ सफाई करते हैं फिर स्थिति जस तस हो जाती है। पक्की नाली के लिए 15 वर्षों से मांग कर रहे हैं लेकिन नाली अभी तक नहीं बन पाई है।
प्रस्ताव तो बनाया गया लेकिन नहीं बन पाई नाली - अमन राज पटले
अमन राज पटले ने बताया कि पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी सड़कों में आ जाता है जिससे मच्छर और अन्य बीमारी होने का डर बना रहता है पिछले 5 वर्ष से योजना बनाई जा रही है कि यहां पर नाली बनेगी लेकिन अभी तक नाली नहीं बन पाई है कुछ जगह पर नाली बना दी गई है और कुछ जगह पर नहीं। इस क्षेत्र में नाली के लिए प्रस्ताव तो बनाया गया था लेकिन नाली नहीं बन पाई है। हमारी मांग हैं की यहां पर पक्की नाली का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों का निस्तार का पानी आसानी से निकासी हो सके।
पानी निकासी का कोई साधन नहीं है - अंजू डोंगरे
वार्ड वासी अंजू डोंगरे ने बताया कि वार्ड 1 शेषनाग मंदिर का जो क्षेत्र है यहां पर पानी हमेशा ही भरा रहता है पानी निकासी का कोई साधन नहीं है और बहुत ज्यादा परेशानी होती है बारिश के दिनों में तो बहुत पानी भर जाता है जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है इस परेशानी को 15 वर्ष से हो रही है नगर पालिका वाले आते हैं और देखकर चले जाते हैं लेकिन कोई उचित व्यवस्था नहीं करते। यहां पर नाली का निर्माण होना चाहिए।
खराब हो रहे हैं घरों के बोर - गोदावरी राहंगडाले
गोदावरी राहंगडाले ने बताया की नाली नहीं बनने के कारण वार्ड में गंदगी बहुत ज्यादा फैल रही है पानी निकासी न होने के कारण घरों के बोर भी खराब हो रहे हैं और लोग बीमार भी हो रहे हैं। नाली बनाने को लेकर पार्षद सहित अधिकारियों को भी बताया गया उसके बाद भी नाली का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है सभी आश्वासन ही दे रहे हैं लेकिन नाली बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है बारिश के दिनों में तो काफी परेशानी हो जाती है।
समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा- कन्हैया पटले
वार्ड नंबर 1 शेष नगर निवासी कन्हैया पटले ने बताया कि यहां पर सबसे बड़ी परेशानी पानी की निकासी न होना क्योंकि नाली न बनने के कारण पानी के निकासी नहीं हो पाती है यह बहुत बड़ी समस्या है जिसकी वजह से गंदगी का अंबार लगा रहता है नाली बनाने के लिए कई बार आवेदन निवेदन भी किया गया है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया है बस कागजों में ही कार्रवाई की गई है लेकिन काम बिल्कुल भी नहीं किया गया है नाली के लिए नगर पालिका के द्वारा कई बार सर्वे किया गया है लेकिन अब तक नाली नहीं बन पाई है हमारी मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करना चाहिए निराकरण शीघ्र ही नहीं हुआ तो वार्ड वासियों के साथ में उग्र आंदोलन किया जाएगा।