बालाघाट। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीईओ आरसी पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाघाट जिला कॉपरेटिव बैंक वसूली के मामलें में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। गत वर्ष बैंक द्वारा 85 प्रतिशत वसूली हुई थी जबकि इस वर्ष जिले स्तर की वसूली का ग्राफ बढक़र 87.10 प्रतिशत हो गया है। कॉपरेटिव बैंक द्वारा वसूली का ग्राफ बडऩे पर प्रदेश स्तर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार सराहना की जा रही है। जिले की 19 शाखाओं में बालाघाट, वारासिवनी, खमरिया, अमानत शाखा बालाघाट, किरनापुर, परसवाड़ा, भानेगांव, डोंगरमाली, तिरोड़ी, कटंगी, रामपायली, खैरलांजी, बैहर, बिरसा, लालबर्रा, लामता, साडरा और लांजी के शाखा प्रबंधको अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा इस वर्ष अथक प्रयासो के चलते वसूली के ग्राफ को बढ़ाया है। बैंक सीईओ श्री पटले ने बताया कि जिले में शाखा वारासिवनी द्वारा सबसे अधिक 98.55 प्रतिशत वसूली की गई है। साथ ही शाखा कटंगी द्वारा 96.04 प्रतिशत वसूली, तिरोड़ी द्वारा 81.52 प्रतिशत, शाखा बैहर द्वारा 82.12 प्रतिशत वसूली की गई है। इस प्रकार 19 शाखाओं की वसूली का प्रतिशत 87.10 प्रतिशत रहा। बैंक द्वारा की गई वसूली के सम्बंध में बैंक सीईओ आरसी पटले ने शाखा प्रबंधको, सुपरवाईजरो, संस्था प्रबंधको और समिति के कर्मचारियों की सराहना की है।
शाखा रामपायली के सुपरवाईजर हीरालाल टेंभरे ने बताया कि वसूली को लेकर कार्यक्षेत्र के कृषक सदस्यों से घर-घर जाकर संपर्क किया गया। संपर्क के दौरान समझाया गया कि समय पर वसूली जमा करने से शासन के शून्य प्रतिशत ब्याज दर का लाभ प्राप्त होगा। पुराने कालातीत सदस्यों से क्रिस योजना के तहत वसूली की गई है। जिसके फलस्वरूप शाखा रामपायली का वसूली प्रतिशत 95.54 रहा। वही दूसरी ओर डोंगरमाली शाखा प्रबंधक ऋषि कुमार हरिनखेड़े ने बताया कि बैंक सीईओ आरसी पटले के मार्गदर्शन में समिति प्रबंधको की बैठक लेकर उन्हे लक्ष्य आबंटित किया गया था और समिति के मैदानी अमले द्वारा कृषको से सतत संपर्क का परिणाम है कि शाखा की वसूली का प्रतिशत 90.66 रहा।
शाखा प्रबंधको एवं सुपरवाईजरो ने बताया कि इस वर्ष बैंक प्रशासक एवं कलेक्टर और शीर्ष स्तर के अधिकारियों के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा शाखाओं एवं समितियों में भेट देकर वसूली को लेकर लगातार बैठके और समीक्षा की गई है साथ ही सोसायटी के मैदानी अमले ने भी अथक प्रयास कर वसूली के ग्राफ को बढ़ाया है और कही ना कही क्रिस योजना और शासन के शून्य प्रतिशत ब्याजदर को लेकर हुए प्रयास का नतीजा है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट की जिले स्तर की वसूली 87.10 प्रतिशत रही है।
उत्कृष्ठ वसूली को लेकर समितियॉं होगी सम्मानित
बैंक सीईओ आरसी पटले ने बताया वसूली और क्रिस योजना को लेकर उत्कृष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप भी अन्य कार्यो को लेकर शाखाओं एवं समितियों को जिले स्तर पर सम्मानित किया जायेगा जिसकी रूपरेखा तैयार की रही है। बैंक सीईओ आरसी पटले ने बताया कि वसूली का अभियान लगातार प्रारंभ रहेगा जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए है।