बालाघाट। मछली मारने गए एक व्यक्ति की चंदन नदी में मिली लाश
बालाघाट। बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील मुख्यालय अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 11 से प्रवाहित होने वाली चंदन नदी में 23 जुलाई रविवार को लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया। मृतक की शिनाख्त वार्ड 09 अयोध्या बस्ती निवासी तिलक पिता भूरा भलावी के रूप में हुई। बताया गया है कि 23 जुलाई को सुबह नदी से रेत निकालते समय बैलगाड़ी वाले की लाश पर नजर पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने मोहल्लेवासियों को दी।
22 जुलाई को निकला था घर से मछली मारने
मृतक तिलक भलावी के परिजनों ने बताया कि तिलक 22 जुलाई शनिवार सुबह वारासिवनी से कटंगी मार्ग स्थित टोडिया नाले में मछली मारने गया हुआ था, लेकिन वो शाम तक वापस घर नहीं लौट पाया था। हालांकि उसे ढूंढने का बहुत प्रयास किया गया, परंतु कही भी पता नहीं चल पाया था। संभवत: मछली मारते समय पैर फिसलने के कारण नाले के तेज बहाव में बहते हुए. चंदन नदी में चला गया होगा।
इनका कहना है
नदी तरफ गए लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि वार्ड क्रमांक 11 स्थित चंदन नदी में एक लाश है। लाश को बाहर निकालने के बाद उसकी शिनाख्त तिलक भलावी के रूप में की गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि टोडिया नाले में मछली मारने गया था। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम किया गया हैं।
शंकरसिंह चौहान, टीआई पुलिस थाना वारासिवनी