मुख्यमंत्री ने मंच से लांजी में चल रहे विरोध को दिया विराम, रमेश, राजकुमार में कराई सुलह
बालाघाट। विधानसभा चुनाव के चलते बालाघाट जिले की छह विधानसभा में से तीन विधानसभा में प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही लांजी विधानसभा में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में इस विधानसभा में असंमंजस्य की स्थिति निर्मित है। इतना ही नहीं यहां लांजी के पूर्व विधायक व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे भी प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे के विरोध में नजर आ रहे है। इस विरोध और विवाद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में समाप्त करा दिया है। यहां पर उन्होंने मंच पर ही पूर्व विधायक रमेश भटेरे व बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे दोनों को एक दूसरे से हाथ मिलवाकर विवाद को समाप्त करने के साथ ही रमेश भटेरे से कहा कि तुम प्रत्याशी का साथ दो तुम्हारा मैं बेहतर से बेहतर करुगा ये मेरा वादा है। हालांकि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी पूर्व विधायक मायूस ही नजर आए और वे साथ में न खड़े होकर पीछे की पाली में ही नजर आए।
गौरव से कहा मुझे याद है पिछला विधानसभा चुनाव
मंच से ही मुख्यमंत्री ने कटंगी विधानसभा से घोषित बीजेपी के प्रत्याशी गौरव पारधी को बुलाकर कहा कि ये तुम्हारी धैर्यता का फल है जो इस बार मौका मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है पिछले विधानसभा चुनाव में तुम्हारे साथ क्या हुआ था लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी से हमें सामना करना पड़ा था इसलिए तुम्हे रोकना पड़ा था और उस समय में जो वादा किया था वह इस बार पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बैहर विधानसभा के प्रत्याशी भगत सिंह नेताम से भी चर्चा की है।
निर्दलीय विधायक की प्रशंसा, कहा रहे है सरकार के साथ
मुख्यमंत्री ने मंच से वारासिवनी विधानसभा के निर्दलीय विधायक व भाजपा के शासन में मध्यप्रदेश खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल से भी कहा कि तुमने जो हमारी सरकार का साथ दिया और अभी सरकार के साथ खड़े हो निश्चित तौर पर ये प्रशंसा का विषय है। उन्होंने कहा कि अभी तीन विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है होने के बाद ही उन पर चर्चा करेंगे हालांकि इस दौरान उन्हें तीन तय प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे, गौरव सिंह पारधी, भगत सिंह नेताम के साथ ही केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, मौसम हरिनखेड़े व निर्दलीय विधायक व खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को एक साथ एक ही मंच पर खड़ा करवाया है।
नहीं मानते भाउ फिर लेकर आ गए काम
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि गौरीशंकर बिसेन से मैंने वादा किया था कि उन्हें मंत्री बनाउंगा और उन्हें केबिनेट में मंत्री बनाया हूं और भाउ ने पिछले बार वादा किया था कि बालाघाट को मेडिकल दे दो बस फिर कुछ नहीं मांगूगा लेकिन भाउ है कि मानते ही नहीं है। एक बार फिर से मांगों की हाथ में लिस्ट लेकर आ गए है। स्पोटर्स कांपलेक्स को लेकर उन्होंने कहा कि अभी उसे बनने में वक्त लगेगा फिर देखेंगे और अन्य मांग लेंडेझरी को तुलसीधाम करने, लालबर्रा को नगर परिषद बनाने, घुबडग़ोंदी का नाम बदलने का कार्य किया जाएगा।