बालाघाट। जिले से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित चांगोटोला, नगरवाड़ा, अर्नामेटा क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट होने से ग्रामीण काफी भयभीत नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि तेंदुआ 8 अगस्त की रात्रि लगभग 8 बजे चांगोटोला सरपंच प्रमोद ठाकरे के घर में घुस गया था लोगों की भीड़ जमा होने के बाद वह तेंदुआ पीछे के ओर से निकलकर भागा तथा चांगोटोला थाने में चला गया वहां से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। यह भी जानकारी लगी है कि उक्त तेंदुआ (मादा) के दो बच्चे भी है जो कुछ दिनों पूर्व अर्नामेटा के पहाड़ी क्षेत्र में घूमते देखे गए हैं। तेंदुए के हो रहे मूवमेंट से जहां ग्रामीण काफी भयभीत है वहीं वन विभाग उक्त तेंदुए के मूवमेंट को लेकर काफी गंभीर है वन विभाग की टीम पूरी रात्रि ग्रस्त कर पटाखे फोड़ रही है वहीं लोगों को भी समझाइश दे रहे हैं कि वे रात्रि में ना निकले साथ ही सतर्कता भी बरते। ताकि कोई अनहोनी घटना न घाट सके। ज्ञात हो वन विभाग के वन मंडल अधिकारी अभिनव पल्लव, उपवन मंडल अधिकारी प्रशांत साकरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्ण कुमार नामदेव के निर्देशन में सर्किल प्रभारी नगरवाड़ा विजय श्रीवास्तव द्वारा अपने स्टाफ वनरक्षक शिवेंद्र टेकाम, नरेंद्र मर्सकोले, वनरक्षक हरिनखेड़े, श्री हुसैन वनरक्षक, किशन वरकड़े, मसराम मड़वी, रोहित ईडपांचे, हेमंत सिंह मरावी, दिलीप धुर्वे, अमर सिंह उईके साथ रात्रि में सघन गस्ती की जा रही है।
सर्किल प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि अर्नामेटा पहाड़ी, रेलवे स्टेशन के पास पहाड़ी, अर्नामेटा वन चौकी के सामने वाली पहाड़ी, चांगोटोला, मऊ, ढीमरटोला, बैगाटोला, आदि स्थानों में पूर्व में भी तेंदुआ मूवमेंट का कर चुका है इसलिए वन अमले द्वारा कोटवारों के माध्यम से मुनादी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इन ग्रामों के ग्रामीणों को समझाइश भी दी जा रही है साथ ही रात्रि में सघन गश्ती कर पटाखे भी फोड़ जा रहे हैं।
इनका कहना है
तेंदुए का मूवमेंट होने से लोगों को समझाइश दी जा रही है तथा स्टाफ रात्रि में गस्त कर रहा है सरपंच के घर में तेंदुए की घुस जाने की जानकारी लगी थी दो पिंजरे रखवा दिए गए हैं यदि आवश्यक हुआ तो रेस्क्यू भी किया जाएगा अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है।