बालाघाट। तेंदुए की दहशत 1 दिन के जन्मे बछड़े को मारकर पेड़ पर टगाया
बालाघाट। चांगोंटोला क्षेत्र में विगत रात्रि उत्तर लामटा वन परिक्षेत्र अंतर्गत महकापाठा भाग 2 के कक्ष क्रमांक 1275 में लगभग रात्रि के 7 बजे जंगली तेंदुए ने एक दिन के जन्मे बछड़े को मारकर पेड़ में टांगने की घटना को अंजाम दे दिया बता दे की इन दिनों तेंदुए की दहशत से चांगोंटोला के क्षेत्रवासी परेशान है तो वही वन विभाग के द्वारा भी सघन गस्ती कर क्षेत्र में निवास करने वाली जनता को जागरुक कर रात में अकेले नहीं निकलने को लेकर समझाइश दी जा रही है वन विभाग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की ग्राम अर्नमेटा निवासी जयपाल पिता छोटेसिंह की गाय रोज की तरह जंगल में चरने के लिए गई थी विगत रात्रि लगभग 7 बजे एक दिन का जन्मा गाय के बछड़े को तेंदुए ने जंगल में ही मार दिया और महुआ के पेड़ पर टांग दिया घर पर गाय पहुंची तो घर वालों के द्वारा गाय को खूंटे से बांध दिया गया गाय तिलमिलाने लगी फिर भी घर वाले नहीं समझ पाए स्थानीय उपसरपंच के द्वारा वन विभाग को घटना की सूचना दी गई वन विभाग की टीम जब जयपाल के घर पर पहुंची तो उनके द्वारा गाय को तिल मिलता देख गाय को छोडऩे के लिए कहा गया जिसके बाद गाय ने अपने मृत बछड़े के पास वन विभाग को ले गई जिसके बाद वन विभाग के द्वारा पंचनामा की कार्रवाई की है।
वन विभाग कब करेगा तेंदुए को रेस्क्यू क्या कर रहा बड़ी घटना का इंतजार
विगत दिवस चांगोंटोला सरपंच एवं थाना परिसर में तेंदुए को देखा गया था जिसके बाद से चांगोंटोला क्षेत्र के ग्रामवासी अत्यधिक भयभीत है विगत रात्रि एक दिन के जन्मे गाय के बछड़े को तेंदुए के द्वारा शिकार कर पेड़ पर टांग दिया गया जिसके बाद वन विभाग हरकत में आ गया है हालांकि अब तक तेंदुए के द्वारा किसी भी प्रकार की मानवीय जनहानि नहीं की गई है परंतु वन विभाग वन्य प्राणी तेंदुए और जनता की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है यह तो वन विभाग ही जाने हालांकि तेंदुए की दस्तक को लेकर एसडीओ प्रशांत साकरे के द्वारा जल्द ही तेंदुए का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोडऩे की बात कही गई थी परंतु अब तक वन विभाग के हाथ शिकारी तेंदुआ नहीं लग पाया है क्षेत्र वासियों का कहना है कि वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगाकर जल्द ही तंदुए को पकडक़र सुरक्षित जंगल में छोड़ देना चाहिए ताकि जनहानि न हों सके।
वन विभाग ने किया क्षेत्रवासियों को सुचित दिया आश्वासन
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर समय-समय पर गस्ती की जा रही है। किसी प्रकार की तेंदुए के द्वारा मवेशी के साथ घटित घटना की जाती है तो मवेशी मालिकों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है वन विभाग पूर्ण रूप से मुआवजा देने के लिए बाध्य रहेगा। वही मऊ, पचपेड़ी, खामटोला, महकापाठा, अर्नामेटा सहित अन्य गांव में तेंदुए का आंतक देखने को मिला है।
इनका कहना है
उपसरपंच के द्वारा जानकारी मिलने पर मवेशी मलिक के घर गए तब देखा कि खूंटे से बंधी गाय इधर-उधर तड़प रही थी तब गाय को छोडऩे के लिए कहा गया तो हमें गाय ने मृत बछड़े के पास लेकर गई।
विजय श्रीवास्तव
परिक्षेत्र सहायक नगरवाड़ा
वृत उत्तर लामता वन परिक्षेत्र