बालाघाट। जिले में वन परिक्षेत्र पश्चिम सामान्य लांजी के वन अमले ने शनिवार की रात साढ़े आठ बजे ग्राम बिसोनी से 18 नग दरवाजे के चौखट भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। बताया गया है कि वन विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बिसोनी में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 1962 में दरवाजे के चौखट भरकर परिवहन किए जाने की तैयारी है। वन अमला मौके पर पहुंचा, जहां ग्राम सिंगोला निवासी लोकचंद डेकवार के वाहन में दरवाजे के चौखट भरे हुए थे।
वाहन चालक से पूछताछ करने पर शासकीय माध्यमिक शाला सिंगोला में पदस्थ प्रधानपाठक सरिता भालेवार के नवनिर्मित मकान जो कि सालेटेकरी रोड लांजी पर स्थित है वहां लेकर जाना बताया। ये चौखट ग्राम सिंगोला निवासी शिवकुमार बसेना व ओमकार चौधरी के घर से लेकर आया था जिसका इनके पास पंचायत और वन विभाग से परमिशन के दस्तावेज मौजूद नहीं थे। पिकअप वाहन को लांजी नगर स्थित निस्तार डिपो में लाकर खड़ा कर दिया गया तथा अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पंचनामा रिपोर्ट भेज दी गई है। इस कार्रवाई में अमरनाथ नंदा वनरक्षक, मयूर शांडिल्य वनरक्षक, अमरदीप गजभिए वनरक्षक, विशाल आसटकर वनरक्षक का योगदान रहा।