किरनापुर। वन परिक्षेत्र किरनापुर के ग्राम रमगढ़ी अंतर्गत मोक्षधाम समीप वन अमले ने जंगली सूअर का मांस मोटर साइकिल में परिवहन करते दो लोगों गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मांस व एक मोटर साइकिल जब्त की गई। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम रमगढ़ी मोक्षधाम के पास शनिवार को सुबह चार बजे दो लोग जंगली सूअर का मांस परिवहन करने जा रहे है। जिसकी सूचना पर राकेश अडकने उपमंडलाधिकारी लांजी सामान्य के मार्गदर्शन व जेडी खरे वन परिक्षेत्र अधिकारी किरनापुर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर विशाल पिता राजेश व राकेश पिता ललित दोनों ग्राम लवेरी को हिरासत में लिया गया। जिन्हें वन परिक्षेत्र किरनापुर लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। इन आरोपितों के खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 50 व 51 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई में जेडी खरे वन परिक्षेत्र अधिकारी किरनापुर, मेहबूब खान वनपाल, बिंझाड़े सहित अन्य कर्मचारी का योगदान रहा।