कटंगी।  वन्यप्राणी जंगली सुअर का शिकार कर करीब डेढ़ माह से अधिक समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है. बुधवार को वन विभाग की टीम ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। पूरा मामला वन परिक्षेत्र कटंगी के ग्राम हीरापुर का है। 1 अक्टूबर 2023 को 5 शिकारियों ने मिलकर ग्राम हीरापुर की कृषि भूमि में विद्युत करंट लगाकर वन्य प्राणी जंगली सूअर का शिकार किया था। इस मामले में वन विभाग की टीम ने चांदाडोह निवासी नेहरसिंह कडपेती, जयसिंह कडपेती, चैनलाल गौतम और विजय चौधरी के घर पर पका हुआ मांस बरामद किया था जबकि इस मामले में बिछवा निवासी छर्मेंद्र चौधरी और नंदकिशोर चौधरी फरार थे जिनके नाम माननीय न्यायालय कटंगी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इन दोनों ही फरार आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार 1 अक्टूबर को ने चांदाडोह निवासी नेहरसिंह कडपेती, जयसिंह कडपेती, विजय चौधरी, हीरापुर निवासी चैनलाल गौतम, बिछुआ निवासी छर्मेंद्र चौधरी और नंदकिशोर चौधरी ने मिलकर हीरापुर में वन्य जंगली सुअर का शिकार किया था। मुखबिर से सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नेहरसिंह कडपेती, जयसिंह कडपेती, चैनलाल गौतम और विजय चौधरी के घर पर जंगली सूअर का पका हुआ मांस बरामद किया था। अपराधियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 11902/15 दर्ज कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। वहीं प्रकरण की विवेचना के दौरान जंगली सूअर के शिकार प्रकरण में हीरापुर निवासी बिछुआ निवासी छर्मेंद्र चौधरी और नंदकिशोर चौधरी का भी लिप्त होना पाया गया। नेहरसिंह कडपेटी, जयसिंह कडपेटी, विजय चौधरी एवं चैनलाल गौतम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटंगी में पेश किया गया उन्हें माननीय न्यायालय कटंगी ने जेल वारंट जारी किया था। वहीं मामले में आरोपी छर्मेंद्र चौधरी और नंदकिशोर चौधरी फरार थे जिनके नाम माननीय न्यायालय कटंगी द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर 21 नवंबर को वन विभाग की टीम ने कटंगी के एक मोहल्ला में दोनों फरार आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की। विवेचना के दौरान शिकार में प्रयुक्त सामग्री जी. आई. तार, लकड़ी की खूंटियां और लोहे का एक कत्ता भी जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को माननीय न्यायालय कटंगी पेश किया गया। इस कार्रवाई को उप वनमंडल अधिकारी कटंगी बी.आर. सिरसाम के मार्गदर्शन, वन परिक्षेत्र अधिकारी कटंगी बीएल चडार के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक तिरोड़ी ओ।पी।जगने, हीरापुर बीटगार्ड श्रीराम घरते, तिरोड़ी बीटगार्ड अंकित बानेवार ने अंजाम दिया।