बालाघाट। जिले में मानसून सक्रिय है, गत दिवस और रविवार की सुबह बारिश बंद रही, लेकिन दोपहर बाद से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। दोपहर से हो रही लगातार बारिश का असर पूरे जिले में दिखाई दे रहा है। इससे एक बार फिर पिछले दिनों हुई लगातार बारिश की तरह अब फिर बारिश होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
मौसम के जानकारों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बरसात अभी और कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। दोपहर बाद से शहर में हो रही बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन एक बार फिर शहर के हनुमान चौक और निचले क्षेत्र में जलभराव के कारण रहवासी, व्यापारी और आवागमन करने वाले लोगो को परेशान होना पड़ रहा है।
हनुमान चौक पर हुआ जलभराव
सालों से हनुमान चौक में जलभराव की चुनौती अब तक जिम्मेदार हल नहीं कर सके है। चंद घंटों की बारिश में ही मेन रोड और हनुमान चौक में जलभराव, नगरपालिका की सफाई की पोल खोल देता है। रविवार को हुई फिर बारिश के कारण हनुमान चौक में जलभराव देखा गया है। इसको लेकर व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक और नगरपालिका पर अपनी नाराजगी जाहिर की। व्यापारियों का कहना है कि हम शर्मिदा है, क्योंकि समस्या अभी जिंदा है। वहीं नागरिकों का कहना है कि नगरपालिका में सत्ता के चेहरे तो बदले लेकिन हालत जस की तस है। वहीं अब लोग सीधे माननीय से पूछने लगे कि आप ही बताओ की आखिर समस्या कब हल होगी।
लोगों को हो रही परेशानी
बरसात में लगातार जलभराव के बाद भी नगरपालिका का रूख नागरिकों को समझ नहीं आ रहा है, ऐसा लगता है कि नगरपालिका ने बरसात तक नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया। माननीय को नगर की इस भयावह समस्या से जैसे कोई सरोकार ही नहीं है। फिलहाल एक बार फिर शहर में समुचित जल निकासी नहीं होने से शहर के निचले क्षेत्रों और हनुमान चौक में जलभराव की स्थिती देखी गई। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।