बालाघाट। लोकायुक्त की टिम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ सहायक प्रबंधक को धर दबोचा
बालाघाट। बालाघाट जिले के लालबर्रा के आजीविका शाखा के सहायक प्रबंधक को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ धरदबोचा हैं. पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों के चाय-नाश्ता और भोजन की राशि का बिल पास कराने के ऐवज में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय लालबर्रा में पदस्थ सहायक प्रबंधक नरेन्द्र सोनवाने के द्वारा स्वसहायता समूह लालबर्रा से 4000 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 3500 रूपये की राशी के साथ लोकायुक्त की टिम ने टे्रप किया हैं। इस कार्यवाही में सहायक प्रबंधक नरेन्द्र सोनवाने के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापति ने मामले की पुष्टि करते हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी।
इस कार्यवाही में लोकायुक्त जबलपुर निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक स्वपनील दास, उप निरीक्षक शिशिर पांडे, आरक्षक विजय विष्ट, आरक्षक अमित मण्डल, पंकज तिवारी और जीव सिंह के द्वारा ट्रेप किया गया हैं।
लोकायुक्त जबलपुर निरीक्षक रेखा प्रजापति ने बताया कि शीतला माता स्वसहायता समूह लालबर्रा की अध्यक्ष राजेश्वरी पंचेश्वर के द्वारा 12 अक्टूबर को जबलपुर कार्यालय पहुंचकर एसपी को लिखित शिकायत की गई थी, कि वर्ष 2022 में हुए पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों के चाय-नाश्ता और भोजन की व्यस्था के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत में शीतला माता स्वसहायता समूह लालबर्रा के द्वारा कार्य किया गया था, जिसका बिल 57700 रूपये का हुआ था। इस बिल को पास कराने के लिए कार्यलय के चक्कर लगाना पड़ता था और परेशान करते रहता था, फिर इस बिल को पास कराने के लिए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय लालबर्रा में पदस्थ सहायक प्रबंधक नरेन्द्र सोनवाने के द्वारा 4000 हजार रूपये की मांग की गई थी, जिसके बाद 3500 रूपये में रिश्वत पक्की हुई। राजेश्वरी पंचेश्वर रिश्वत की राशि देने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय पहुंची जहां राशि देते ही लोकायुक्त की टिम ने सहायक प्रबंधक नरेन्द्र सोनवाने को रंगेहाथ धरदबोच लिया हैं। सहायक प्रबंधक नरेन्द्र सोनवाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
इनका कहना हैं
पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों के चाय नास्ता में स्वसहायता समुह की महिलाओं ने कार्य किया और उसका बिल पास करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय लालबर्रा में पदस्थ सहायक प्रबंधक नरेन्द्र सोनवाने के द्वारा 4000 रूपये की रिश्वत मांगा गया था, जिसकी शिकायत पर ट्रेप किया गया हैं। वैद्याधिक कार्यवाही की गई हैं।
रेखा प्रजापति, लोकायुक्त निरीक्षक